कानपुर देहात 15 जूलाई 24*बाग में खून से लथपथ मिला अधेड़ का शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।*
कानपुर देहात। सट्टी गांव में आम के बाग में एक सोमवार को एक अधेड़ खून से लथपथ पड़ा मिला। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस प्रथमिक छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सट्टी कस्बा निवासी अब्दुल गफ्फार (65) ने गांव के ही रजमी का आम का बाग एक फसल के लिए लीच पर लिया है।सोमवार को वह बाग में आम की तुड़ाई करके पाल रखने के लिए बाग के अंदर बने ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर गया था। इसी बीच उसके छोटे पुत्र ओवैश ने उसे किसी काम के लिए फोन मिलाया फोन न उठने पर वह सीधे बाग में आ गया और ट्यूबवेल की दूसरी मंजिल पर गया तो पिता अब्दुल गफ्फार खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पुत्र ने अपने भाई सैफ की मदद से पिता को निजी अस्पताल ले गया। जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह शव को घर लेकर आ गए और इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दी। प्रधान इरफान अहमद की सूचना पर पहुंचे। सट्टी थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह ने छानबीन शुरु कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।