October 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 15 जुलाई 2024*किसान दिवस का 18 जुलाई को विकास भवन में होगा आयोजन, करें प्रतिभाग*

कानपुर देहात 15 जुलाई 2024*किसान दिवस का 18 जुलाई को विकास भवन में होगा आयोजन, करें प्रतिभाग*

कानपुर देहात 15 जुलाई 2024*किसान दिवस का 18 जुलाई को विकास भवन में होगा आयोजन, करें प्रतिभाग*

शासन के निर्देशानुसार कृषकों की समस्याओं के निराकरण हेतु जनपद स्तर पर प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार को किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सनागार माती में पूर्वाहन 12:00 बजे से किया जाता है। आयोजित कार्यक्रम में कृषि एवं कृषि समावेशी विभागों यथा उद्यान विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग, मण्डी समिति, लघु सिंचाई विभाग, सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, जल निगम, कृषि विज्ञान केन्द्र, अग्रणी बैंक मैनेजर, नेडा एवं फसल बीमा कम्पनी के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजित कर कृषकों की समस्याओं को निस्तारित करने के साथ-साथ उपस्थित कृषकों का विभागीय योजनाओं/ कार्यक्रमों एवं नवीनतम / उन्नत कृषि तकनीकी के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने का कार्य भी किया जाता है।
उपरोक्त के संबंध में जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक राम बचन राम ने बताया कि माह जुलाई 2024 को दिनांक 18.07.2024 (दिन गुरूवार) को विकास भवन सभागार में पूर्वाहन 12:00 बजे से किया जायेगा। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध है कि आयोजित किसान दिवस में ससमय प्रतिभाग करें।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*