कानपुर देहात 14 जुलाई 24*घरेलू विवाद में किशोरी ने दी जान भाई ने भी की आत्महत्या की कोशिश*
कानपुर देहात के थाना रूरा के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 16 वर्षीय किशोरी गौरी, जो अपने फूफा के घर रह रही थी अपने भाई अमित के साथ हुए विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई अमित ने भी आत्महत्या का प्रयास किया, मगर ग्रामीणों ने उसे बचा लिया।
गौरी और अमित के पिता की मृत्यु उनके बचपन में ही हो गई थी और तीन साल पहले उनकी मां भी उन्हें छोड़कर हरियाणा चली गई। इसके बाद गौरी को उसके फूफा राजेंद्र उर्फ राजन कमल ने अपने घर सरगांव बुजुर्ग में रख लिया, जबकि अमित नौकरी करने चला गया।
शनिवार की देर शाम अमित अपनी बहन गौरी को लेने सरगांव बुजुर्ग आया। लेकिन गौरी ने साथ जाने से इनकार कर दिया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
रविवार की दोपहर को घर के अन्य परिजन खेतों पर धान रोपने के लिए चले गए थे और गौरी घर पर अकेली थी। इसी दौरान अमित जब अपनी बहन को बुलाने आया तो उसने देखा कि गौरी ने पंखे से रस्सी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है। इस दुखद दृश्य को देखकर अमित ने भी बहन के दुपट्टे से रोशनदान में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मगर, ग्रामीणों ने उसे समय रहते देख लिया और बचाकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल के बाद गौरी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रूरा थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद के चलते किशोरी ने आत्महत्या की है
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।