July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 14 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

कानपुर देहात 14 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

कानपुर देहात 14 अगस्त 2024 *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा, दिए निर्देश*

जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर, राजस्व  कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापार कर, परिवहन, विद्युत, जीएसटी, खनन, राजस्व विभाग के साथ, स्टाम्प सिंचाई, मण्डी, बाट माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, विद्युत, बाट माप, जीएसटी, खनन आदि की लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति पाए जाने पर आख्या उपलब्ध कराने के साथ विद्युत विभाग को ओटीएस कैंप लगाकर राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बैकलाग पूरा करने की कार्य योजना बनाने के भी निर्देश दिए । सभी विभाग लक्ष्य की प्राप्ति करें, तहसील स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्ययोजना तैयार करते हुए वसूली में तेजी लाए।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वादों के निस्तारण, स्टांप वाद आदि की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न धाराओं, धारा 24, धारा 34, धारा 67, धारा 80, 116 के अंतर्गत वादों के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने आडिट आपत्तियों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में कराया जाए। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार के लापरवाही क्षम्य नहीं है। उन्होंने विभिन्न तहसीलों के अंतर्गत निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा अन्य ऑनलाइन दस्तावेज समय अंतर्गत जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ एके द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशवनाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमित राठौर, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा संबंधित अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.