October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*

कानपुर देहात 14 अक्टूबर 2025**मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन*

कानपुर देहात*जिला समाज कल्याण अधिकारी, गीता सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में 470 जोड़ों के वैवाहिक कार्यक्रम कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन माह नवम्बर 2025 से किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड/नगर निकायों के पात्र जोड़ों को सम्मिलित किया जाएगा। प्रत्येक जोड़े पर शासन द्वारा निर्धारित कुल धनराशि रू0 1,00,000/- है, जिसमें धनराशि रू0 25,000/- की उपहार स्वरूप सामग्री प्रदान की जाती है एवं धनराशि रू० 15,000/- वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन पर व्यय किया जाता है तथा धनराशि रू0 60,000/-कन्या के खाते में स्थानान्तरित की जाएगी। जनपद के अधिक से अधिक पात्र आवेदक इस योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिससे उन्हें योजना से लाभान्वित किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए विकास भवन स्थित समाज कल्याण कार्यालय कक्ष सं० 106 से सम्पर्क कर सकते है। योजनान्तर्गत पात्रता की मुख्य शर्तें निम्नवत है:-
1- कन्या के परिवार की वार्षिक आय सीमा अधिकतम रू० 3.00 लाख तक मान्य होगी।
2- आय प्रमाण पत्र माता-पिता/अभिभावक का होना अनिवार्य है।
3- पुत्री की आयु शादी की तिथि को 18 वर्ष व वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी अनिवार्य है।
4- कन्या अविवाहित हो अथवा विधवा, परित्यक्तता / तलाकशुदा जिसका कानूनी रूप से तलाक हो गया हो, का पुनर्विवाह किया जाना हो।
कार्यक्रम आयोजन की तिथि को वर-वधू की बायोमैट्रिक / फेश रिकग्निशन से उपस्थिति के उपरान्त ही विवाह मण्डप में प्रवेश दिया जाएगा।

Taza Khabar