August 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 12 अगस्त 2025*जनपद कानपुर देहात में उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर औचक छापा 

कानपुर देहात 12 अगस्त 2025*जनपद कानपुर देहात में उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर औचक छापा 

कानपुर देहात 12 अगस्त 2025*जनपद कानपुर देहात में उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर औचक छापा 

 

कानपुर देहात*जनपद कानपुर देहात में उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर औचक छापा डालकर 05 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया जिसमें 03 उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया
खरीफ अभियान 2025 के तहत कृषक भाईयों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु जनपद की उर्वरक प्रतिष्ठानों पर अचौक छापा डाला गया। जिसमें लकी खाद भण्डार विसायकपुर रनियां कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान दिनांक 11.08.2025 को पी0ओ0एस0 मशीन से 12.465 मै0टन0 यूरिया बिक्री की गयी, लेकिन वितरण रजिस्टर पर अंकित नहीं की गयी थी। वितरण रजिस्टर पर दिनाक 10.08.2025 को कृषक प्रदीप पाण्डेय पुत्र रमाकान्त पाण्डेय निवासी ग्राम लाटा के द्वारा 6.00 बोरी यूरिया वितरण रजिस्टर पर अंकित थी। उक्त कृषक से दूरभाष पर वार्ता कर अवगत कराया गया कि उनके द्वारा उक्त दिनांक को 4.00 बोरी यूरिया खरीदी गयी थी। उर्वरक बिक्री में अनियमिता करने के कारण, उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया, थोक केन्द्रीय उपभोक्ता सहकारी भण्डार तिगाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पी0ओ0एस0 मशीन के अनुसार 376.00 बोरी यूरिया, डी0ए0पी0 28.00 बोरी एवं एन0पी0के0 6.00 बोरी पायी गयी। जय बालाजी खाद भण्डार गहोवा कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान फर्म का बोर्ड, स्टाक एवं रेट बोर्ड, स्टाक एवं वितरण रजिस्टर मौके पर नहीं दिखाया गया, भौतिक स्टाक शुन्य था। स्टाक बोर्ड एवं रेट बोर्ड व फर्म का बोर्ड न होने के कारण, उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया, किसान खाद भण्डार चिलौली डेरापुर, कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में स्टाक बोर्ड एवं रेट बोर्ड नहीं था एवं स्टाक रजिस्टर, वितरण रजिस्टर भी नहीं दिखाया गया, भौतिक स्टाक एवं पी0ओ0एस0 में भी भिन्नता पायी गयी। जिस कारण, उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित किया गया, कुमार खाद भण्डार डेरापुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान उक्त प्रतिष्ठान पर किसी प्रकार की उर्वरक पायी गयी। जनपद कानपुर देहात की उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार उर्वरक बिक्री में अनियमिता पाये जाने के कारण लकी खाद भण्डार विसायकपुर रनियां, जय बालाजी खाद भण्डार गहोवा एवं किसान खाद भण्डार चिलौली कानपुर देहात उर्वरक विके्रताओं का उर्वरक बिक्री प्राधिकार पत्र निलम्बित करते हुये, स्पष्टीकरण चाहा गया, साथ ही जनपद कानपुर देहात के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने अभिलेख, स्टाक बोर्ड, रेट बोर्ड, फर्म बोर्ड, स्टाक रजिस्टर एवं वितरण रजिस्टर पूर्ण करें, खतौनी के आधार पर एवं फसल संस्तुति के अनुसार पी0ओ0एस0 मशीन में आधार एथाॅन्टीफिकेशन के अनुसार ही उर्वरक निर्धारित दर पर बिक्री करें । उर्वरक बिक्री में किसी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी।

जिला कृषि अधिकारी
कानपुर देहात।