कानपुर देहात 11 जुलाई 2025*सरवनखेड़ा में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन*
*श्री ओमकारेश्वर आर्दश शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रनिया व बिन्दा सिंह कृष्णा देवी इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात द्वारा समय-समय पर जनपद के शिक्षण संस्थानों में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जाता है, जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञों के माध्यम से अभ्यर्थियों को रोजगार स्वःरोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की जाती है। इसी क्रम में दिनांक 11.07.2025 को श्री ओमकारेश्वर आर्दश शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रनियां, तथा बिन्दा सिंह कृष्णा देवी इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा कानपुर देहात में कैरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें काउन्सलर मो०अखतर राजा असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा छात्र-छात्राओं को इंटर के बाद चयन किये जाने हेतु विभिन्न विषयों तथा उनमें उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गयी। सेवायोजन कार्यालय द्वारा भी चलायें जाने वाली योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा छात्र-छात्राओं के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया गया। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में ओमकारेश्वर आर्दश शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज रनियां के प्रधानाचार्य दिवाकर मिश्रा तथा बिन्दा सिंह, कृष्णा देवी इंटर कॉलेज सरवनखेड़ा कानपुर देहात के प्रधानाचार्य, राज किशोर सिंह अन्य अध्यापक एवं कर्मचारीगण का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में जिला सेवायोजन कार्यालय, कानपुर देहात मो० मुकीम तथा अनुज यादव उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने वाले भू-माफियाओं में मचा हड़कंप*
मिर्जापुर: 12जुलाई 25 *सावनी फुहार में कजरी महोत्सव* मनाकर सावन माह का जोरदार स्वागत किया
मिर्जापुर12जुलाई 25 *कैबिनेट मंत्री नन्दी गुप्ता का पुनर्प्राप्त जन्मदिवस मनाया गया*