कानपुर देहात 10 जून 2025*औचक निरीक्षण किया गया
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में उप कृषि निदेशक राम बचन राम द्वारा अवगत कराया गया है कि विकसित कृषि संकल्प अभियान विकासखण्ड झींझक के 9 ग्रामों क्रमशः जूरिया, पिपरी पतरहार, मलिकपुर अकौनियां , सिंहपुर , भटसरा , लालपुर , अमौली ठाकुरान , छतरसा और डालचन्द में वैज्ञानिकों की गठित 3 टीमों द्वारा 3-3 ग्रामों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। टीम में कृषि विज्ञान केन्द्र दलीप नगर के वैज्ञानिक डा० खलील खान, डा० राजेश राय, डा० अरुण कुमार एवं भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के वैज्ञानिक डा० योगेश तिवारी , डा० मनमोहन देव, डा० कृष्ण कुमार डा0 वैभव कुमार , डा० राहुल देव , डा० हेमन्त कुमार , डा0 संजय बांदी तथा कृषि / समावेशी विभागों के क्षेत्रीय अधिकारी कर्मचारी एवं नामित प्रगतिशील कृषक शामिल हैं। वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को खरीफ फसलों यथा धान, ज्वार, बाजरा, उर्द, मूंग तथा तिल की खेती से सम्बन्धित तकनीकी जानकारी प्रदान की गई तथा कृषकों द्वारा उठाए गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। उप कृषि निदेशक रामबचन राम ने शासन द्वारा कृषक हित में संचालित समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों यथा बीजों, कृषि यंत्रों, सोलर पंपो तथा जिप्सम पर मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई। सहायक विकास अधिकारी (कृषि) झींझक द्वारा राजकीय कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध बीजों पर सब्सिडी के बारे में जानकारी प्रदान की गई। गोष्ठी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में एचडीएफसी ईगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा कृषकों को अपने-अपने फसलों का बीमा कराने हेतु जानकारी दी गई।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।