January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 10 जुलाई 2024*सिहुरा मीरा से सियारी नाला मार्ग के ग्राम कठारा में सियारी नाला पर स्थित लघु सेतु हेतु मार्ग डायवर्जन*

कानपुर देहात 10 जुलाई 2024*सिहुरा मीरा से सियारी नाला मार्ग के ग्राम कठारा में सियारी नाला पर स्थित लघु सेतु हेतु मार्ग डायवर्जन*

कानपुर देहात 10 जुलाई 2024*सिहुरा मीरा से सियारी नाला मार्ग के ग्राम कठारा में सियारी नाला पर स्थित लघु सेतु हेतु मार्ग डायवर्जन*

 

जनपद कानपुर देहात में सिहुरा मीरा से सियारी नाला मार्ग के ग्राम कठारा में सियारी नाला पर स्थित 3 x 3.50 मीटर स्पान का लघु सेतु लगभग 60 वर्ष पुराना है। अधिशाषी अभियन्ता,
प्रान्तीय खण्ड, लो.नि.वि., कानपुर देहात द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान में उक्त लघु सेतु क्षतिग्रस्त होने तथा भारी वाहनों के आवागमन के योग्य न होने के कारण इस क्षतिग्रस्त भाग को नो इन्ट्री घोषित करते हुए भारी वाहनों के डायवर्जन में निम्न मार्गों से यातायात को सुचारू रूप से
चलाने की संस्तुति की गयी है।
1. कठारा से उसरी, रंजीतपुरवा, सिहुरामीरा, रानाइटाहा आदि ग्रामों की ओर जाने वाला ट्रैफिक रसूलाबाद लहरापुर मार्ग से रसूलाबाद से उसरी की ओर जायेगा।
2. उसरी से कठारा की ओर जाने वाला ट्रैफिक रसूलाबाद होते हुए रसूलाबाद लहरापुर मार्ग के किमी-5 से कठारा की ओर जायेगा।
उक्त के क्रम में सिहुरा मीरा से सियारी नाला मार्ग के ग्राम कठारा में सियारी नाला पर स्थित लघु सेतु से उपरोक्तानुसार दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित करते हुए, पुल पर दो पहिया वाहनों के आवागमन को छोडकर मार्ग अवरूद्ध किए जाने, एवं अन्य सभी वाहनों का आवागमन उपरोक्त डायवर्जन से किए जाने हेतु आदेश पारित किए गए हैं।

*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

Taza Khabar