*कानपुर देहात 10 अप्रैल 2025*
*कानपुर देहात में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे
युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा सिर के बाल मुंडवाए,पुलिस को सौंपा*कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली और रोचक घटना सामने आई है, जहां एक युवक को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना भारी पड़ गया। ग्रामीणों ने पकड़कर उसके सर का बाल छिलवा दिए।सिकंदरा थाना क्षेत्र का रहने वाला यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके रिश्तेदारों के गांव पहुंचा था। उसके साथ रूरा क्षेत्र के दो दोस्त भी थे। लेकिन ग्रामीणों को जब इस ‘प्रेम मिलन’ की भनक लगी, तो उन्होंने तीनों युवकों को रंगेहाथ पकड़ लिया और फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।ग्रामीणों ने न केवल तीनों युवकों को पकड़ लिया, बल्कि उन्हें रस्सी और जंजीर से बांध दिया। इसके बाद उनके सिर के बीच से बाल मुंडवा दिए गए, ताकि सबक हमेशा याद रहे। गांव वालों का आरोप था कि ये युवक लड़की को मोबाइल देकर उसे भगाने की योजना बना रहे थे।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई। फिलहाल इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है l वायरल वीडियो में युवकों को बाल मुंडवाए हुए देखा जा सकता है।थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है और अभी तक किसी भी पक्ष से कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा
More Stories
तेलंगाना14अप्रैल25*वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थलपति विजय, याचिका दायर कर किया बड़ा दावा*
बेंगलुरु14अप्रैल25*आंबेडकर ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए जीवन समर्पित कर दिया: मोहन भागवत*
सतना14अप्रैल25*सीधी में मेरठ जैसा कांड… पति के सीने में कई बार घोपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश*