*Big Breaking News kanpur
कानपुर देहात 1/12/25*रूरा थाना अंतर्गत गांव अमौली ठाकुरान गांव की एक ग़रीब युवती का मामला पुलिस, पंचायत और अस्पताल,,तीनों पर सवाल*!
*जिंदगी और मौत के बीच झुझ रही दुष्कर्म की शिकार हुई युवती उत्तर प्रदेश पुलिस और योगी सरकार से न्याय की लगा रही गुहार*
*कानपुर देहात के अमौली ठुकरान में 9 तारीख को गांव के युवक और उसके साथियों ने रास्ता रोककर युवती से किया दुष्कर्म। सदमे में आई युवती ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।परिवार ने बचाया और इलाज शुरू कराया*।
*पंचायत ने दबाव डालकर समझौता कराया कि इलाज आरोपी पक्ष कराएगा*।
*दो महीने इलाज Kanpur Care Hospital में चला… लेकिन जैसे ही भुगतान रुका, अस्पताल ने युवती के परिजनों को बिना बताए उर्सला अस्पताल में छोड़ दिया*।
परिजन को दो घंटे बाद जानकारी मिली।
उर्सला में डॉक्टरों ने बताया, रेप पीड़िता युवती की स्थिति नाज़ुक, ICU में भर्ती।
उर्सला अस्पताल ने पुलिस को सूचना दी,लेकिन कोई कार्रवाई नहीं।
क्या पंचायत समझौता सिर्फ मामला दबाने के लिए था?
अस्पताल ने गंभीर मरीज को चुपचाप शिफ्ट क्यों किया?
चौकी पुलिस कार्रवाई से दूर क्यों?
*अमौली ठाकुरान गांव इंसाफ मांग रहा है… और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज है*।

More Stories
कानपुर नगर 2दिसम्बर 25*सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु यातायात विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन.
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*