October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात 05 अक्टूबर 2025*जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ।

कानपुर देहात 05 अक्टूबर 2025*जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ।

कानपुर देहात 05 अक्टूबर 2025*जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ।

*जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, वहीं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य चलेगा।*

*आशा, आंगनबाड़ी घर-घर जाकर लोगों को करेंगी जागरूक।*

कानपुर देहात*जिलाधिकारी कपिल सिंह के द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर से हरी झंडी दिखाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि स्वस्थ्य व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों (डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, दिमागी बुखार आदि) को हराना है, ऐसे में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव हेतु घरों के आस-पास साफ-सफाई रखे, मच्छर से बचाव के लिए पूरी बाह वाली कमीज और फुल पैन्ट पहने, स्वच्छ पेयजल ही पिये, आस-पास जलजमाव न होने दे, कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान रखें, व्यक्तिगत साफ-सफाई पर ध्यान दें, मस्तिष्क ज्वर का पहला टीका 9 माह से 12 माह के बच्चों को और दूसरा टीका 16 माह से 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के अन्दर जरूर लगवायें। उन्होंने कहा गमलों, क्यारियों की नियमित सफाई करें, पुराने टायर, कबाड़ में पानी का जमाव न होने दे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी की टंकी को ढक कर रखें, नालियों की सफाई रखें, हैंडपंप के पास पानी जमने ना दे, कूलर फ्रिज की ट्रे की साप्ताहिक सफाई करें, कचरेदानी को ढक कर रखें। उन्होंने कहा की इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई, नालियों के साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फागिंग व अन्य संबंधित गतिविधियां नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जाएगी, साथ ही साथ इस अभियान के दौरान आशा, आंगनवाड़ी घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान के बारे में जागरूक भी करेंगी। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, वहीं दस्तक अभियान 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के मध्य चलेगा।
इस मौके पर अकबरपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र गुड्डन सिंह, एसीएमओ डॉक्टर सुखलाल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डा0 डीके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मारूती दीक्षित,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर आईएच खान, चिकित्सक, आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे।

Taza Khabar