कानपुर देहात 04 सितम्बर *मा0 विधायक रसूलाबाद ने नवचयनित अवर अभियन्ता को दिया नियुक्ति पत्र*
मिशन रोजगार अन्तर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा निष्पक्ष, पारदर्शी प्रक्रिया से चयनित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रदेश स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में जनपद कानपुर देहात के ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग में अवर अभियन्ता के पद पर नवचयनित अनुप्रिया गुप्ता को नियुक्ति पत्र मा0 विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अतिम कुमार के द्वारा विकास भवन सभागार में दिया गया।
नवचयनित को संबोधित करते हुए मा0 विधायक ने कहा कि आपकी कड़ी मेहनत, लगन व मा0 मुख्यमंत्री जी के निष्पक्ष एवं पारदर्शी चयन प्रक्रिया से आप सबको यह रोजगार प्राप्त हुआ है। अवर अभियन्ता का पद महत्वपूर्ण पद है, अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करें, सेवा के दौरान निष्पक्ष होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। मा0 विधायक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नव चयनित को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा नव चयनितों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम व संबोधन के सजीव प्रसारण को मा0 विधायक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जनप्रतिनिधिगणों व नवचयनित के द्वारा देखा एवं सुना गया।
इस मौके पर परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक रामबचन राम, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग तथा नव चयनित अवर अभियन्ता आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मिर्जापुर:21 दिसम्बर 24 *तहसील दिवस पर राजस्व से सम्बन्धित ढेरों मामले*
पूर्णिया21दिसम्बर24*पूर्णिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व शिक्षक का विदाई समारोह।
कौशांबी21दिसम्बर24*डीपीआरओ ने चेक किया प्राथमिक विद्यालय के भोजन और शिक्षा की गुणवत्ता*