कानपुर देहात 02सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण खबरें…
: *”नो हेलमेट नो फ्यूल” अभियान के अन्तर्गत की गईं कार्यवाही*
बैनर न्यूज ब्यूरो
कानपुर देहात
शासन के निर्देशों के क्रम में “नो हेलमेट नो फ्यूल” विषयक प्रदेश स्तरीय विशेष अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को जनपद के क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अकबरपुर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन एवं प्रवर्तन), यातायात निरीक्षक अकबरपुर एवं जिला पूर्ति अधिकारी कानपुर देहात द्वारा संयुक्त रूप से मे० मैकू लाल एण्ड सन्स, आई०ओ०सी०एल० एवं मे० निमग पेट्रोलियम, एच०पी०सी०एल० के पेट्रोल पम्प पर “नो हेलमेट नो फ्यूल” के निर्देशों का अनुपालन होने की स्थिति की जांच की गयी। जांच के क्रम में मे० मैकू लाल एण्ड सन्स, आई०ओ०सी०एल० एवं मे० निमग पेट्रोलियम, एच०पी०सी०एल० के पेट्रोल पम्प पर “नो हेलमेट नो फ्यूल” का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया तथा 20 दो पहिया वाहन चालकों द्वारा बिना हेलमेट पहने वाहन चालने पर चालान किये जाने की कार्यवाही की गयी तथा पेट्रोल पम्प संचालकों को बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहनों को ईंधन की आपूर्ति न किये जाने की कड़ी चेतावनी दी गयी साथ ही पेट्रोल पम्प संचालाकों को अपने-अपने पेट्रोल पम्प पर “नो हेलमेट नो फ्यूल” विषयक बैनर को दो स्थानों पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *बिकरू कांड -हाई कोर्ट से एक और आरोपी की जमानत मंजूर*
*माननीय उच्च न्यायालयके अधिवक्ता राजेश द्विवेदी ने इस मामले के अलावा थाना शिवली में पंजीकृत हत्या एवं एससी एसटी एक्ट के मामले में जेल में निरुद्ध वांछित आरोपी कन्हैया मिश्रा, की जमानत याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय में पैरवी करके स्वीकृत कराई जमानत*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात।बिकरू कांड मामला लंबित होने के कारण अब आरोपियों को एक एक करके हाई कोर्ट से राहत मिलना शुरू हो गई है।बीते दिन हाई कोर्ट ने एक और शिवम् दुबे को सशर्त जमानत याचिका मंजूर कर ली है।
चौबेपुर क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग ने फायरिंग कर दी थी। घटना में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। मामले में पुलिस ने विकास दुबे सहित 21 नामजद व 45-50 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुख्यात विकास दुबे सहित छह बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर करने के साथ ही 44 आरोपियों को जेल भेज दिया था जिसमें विकास दुबे गैंग के सहयोगी रहे शिवम् दुबे उर्फ बी डी सी को पुलिस ने 8 जुलाई 2020 को जेल भेज दिया था।मामले में आरोपी शिवम् दुबे की ओर से निचली अदालत से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश द्विवेदी ने बताया कि अन्य आरोपियों की इसी मामले में जमानत याचिका हाई कोर्ट से पूर्व में मंजूर हो जाने के आधार पर अदालत से जमानत याचिका स्वीकार करने का तर्क रखते हुए उसके खिलाफ घटना में शामिल होने से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य न होने की दलीलें पेश की गई ।जिसपर हाई कोर्ट ने बचाव पक्ष की दलीलों को स्वीकार करते हुए आरोपी शिवम् दुबे की जमानत याचिका सशर्त मंजूर कर ली है।इससे पहले हाई कोर्ट से शिव तिवारी, गुड्डन त्रिवेदी, सुशील तिवारी,जय बाजपेई सहित करीब 18 आरोपियों की जमानत याचिका मंजूर की जा चुकी है।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *सरकारी धनराशि को राजकीय अभिलेखों में समुचित रूप से प्रदर्शित नहीं करने के दृष्टिगत अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर को तत्काल प्रभाव से एतद्वारा निलम्बित किया गया।*
*अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर को निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय में सम्बद्ध किया गया।*
*विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु शिखा संखवार, डिप्टी कलेक्टर, को जांच अधिकारी नामित।*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
जिलाधिकारी कपिल सिंह के द्वारा अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर, द्वारा विभिन्न रसीदों में कुल 17300.00 (सत्रह हजार तीन सौ) रूपये की राजस्व धनराशि की वसूली किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की गयी है। इसके अतिरिक्त दिनांक 01.04.2025 से 08.05.2025 की अवधि में रजिस्टर में की गयी प्रविष्टियों में कई रसीदों का विवरण अंकित नहीं पाया गया जिससे स्पष्ट है कि सरकारी धनराशि को राजकीय अभिलेखों में समुचित रूप से प्रदर्शित नहीं किया गया है, जो गबन की श्रेणी में आता है। उपरोक्त प्रकरण के दृष्टिगत श्री अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर को तत्काल प्रभाव से एतद्वारा निलम्बित किया जाता है।अनुपम श्रीवास्तव को निलम्बन अवधि में वित्तीय नियम प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध औसत वेतन पर अथवा अर्द्ध वेतन पर देय अवकाश वेतन के बराबर देय हागी, तथा जीवन निर्वाह की धनराशि पर मंहगाई भत्ता यदि ऐसे वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगा, किन्तु ऐसे कर्मचारी को जीवन निर्वाह भत्ते के साथ कोई मंहगाई भत्ता देय नही होगा, जिसे निलम्बन से पूर्व या प्राप्त वेतन के साथ मंहगायी भत्ता अथवा मंहगाई भत्ते का उपान्तिक समायोजन प्राप्त नही था, निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी इस शर्त पर देय होगें, जबकि इसका समाधान न हो जाये, कि उसके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य है। उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जायेगा, जब अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेगें, कि वह अन्य किसी सेवायोजन, व्यापार, वृत्ति, व्यवसाय में नहीं लगें हैं।अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर को निलम्बन अवधि में संयुक्त कार्यालय में सम्बद्ध किया जाता है, जहां वह प्रतिदिन उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगें।अनुपम श्रीवास्तव, सवा०वा०न० सम्बद्ध नायब नाजिर तहसील डेरापुर के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन हेतु श्रीमती शिखा संखवार, डिप्टी कलेक्टर, को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *सभापति ने मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष/सचिवों, मत्स्य पालकों के साथ की बैठक।*
*जो समितियां सही ढंग से नहीं कर रहीं कार्य, उन समितियों की, की जाए जांच*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
सभापति, मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश वीरु साहनी द्वारा सर्किट हाउस, कानपुर देहात के सभाकक्ष में जिला मत्स्य अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कानपुर देहात एवं मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के अध्यक्ष / सचिवों, मत्स्य पालकों के साथ समीक्षा बैठक की गयी। मा0 सभापति द्वारा जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जो समितियां सही ढंग से कार्य नहीं कर रही हैं उन मत्स्य जीवी सहकारी समितियों की जांच की जाये तथा एक कार्यक्षेत्र में एक ही समिति का गठन हो। उनके द्वारा जिला मत्स्य अधिकारी, कानपुर देहात को निर्देश दिये गये कि समितियों के कार्यक्षेत्र में कैम्पों का आयोजन कर अधिक से अधिक मत्स्य पालन हेतु के०सी०सी० एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के आवेदन लिये जायें। जनपद-कानपुर देहात में यमुना नदी में मत्स्य आखेट ठेके / पट्टे हेतु जिन खण्डों का न्यूनतम् मूल्य निर्धारण अधिक है उसे कम कराया जाये। जनपद-कानपुर देहात में 06 तहसीलें हैं परन्तु मात्र 02 मैदानी कर्मचारी ही पदस्थ है, जिसमें कर्मचारियों की संख्या बढाने हेतु शासन स्तर से कार्यवाही करायी जायेगी। इसके पश्चात मा0 सभापति द्वारा प्रेसवार्ता की गयी, जिसमें उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान के नेतृत्व में महिला मोर्चा की महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन*
*विरोध प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के कार्यालय का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी, गुस्सा का किया इजहार*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात,,,भारतीय जनता पार्टी की बैनर तले सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की जिला इकाइयों की महिला पदाधिकारियों ने भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, एवं उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, भाजपा विधायक पूनम संखवार के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के बारे में अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर किया गया,,, महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने सोमवार की दोपहर में माती स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में जुलूस की शक्ल में निकलीं। महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में बैनर और पोस्टर लिए कार्यकर्ता “राहुल गांधी माफी मांगो”, “कांग्रेस पार्टी हाय-हाय”, “राहुल गांधी होश में आओ” जैसे नारे लगाते हुए कांग्रेस के कानपुर देहात कार्यालय पहुंचीं। वहां पहुंचकर उन्होंने कार्यालय का घेराव किया और कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ी नाराज़गी जताई।
प्रदर्शन में शामिल भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी मां के बारे में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल देश के करोड़ों लोगों का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राहुल गांधी इस टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगते हैं, तो भाजपा के कार्यकर्ता सड़क से लेकर हर स्तर पर इसका जवाब देंगे
महिला मोर्चा की नेताओं ने कहा कि राजनीति में मतभेद होना अलग बात है, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक अपमान करना लोकतंत्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने जैसा है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल निंदनीय और अस्वीकार्य है,,, इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान, रागिनी भदौरिया, सत्यम सिंह चौहान, कुसुमलता कटियार, कृष्णा गौतम, राधाअवस्थी, उमा द्विवेदी ,दीपिका सिंह, पूनमआर्य, नीतू पांडेय आदि के अलावा भारी संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की महिला पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया,,,
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *सी.एम.ओ, एडिशनल सी.एम.ओ एवं डिप्टी सी.एम.ओ ने संयुक्त रूप से दिव्यांग जनों को सम्मान सहित परोसा निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन*
*दिव्यांग जनों ने उपरोक्त पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुएमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को दिया अपना आशीर्वाद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात,,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी माती कानपुर देहात में आयोजित होने वाले दिव्यांग कैम्प में आये हुए दिव्यांगजनों हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई,,, उपरोक्त निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था का श्री गणेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस, एल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान ने संयुक्त रूप से उपरोक्त दिव्यांग शिविर में आए हुए दिव्यांग जनों को आदर सहित स्वादिष्ट भोजन परोस कर किया,,, दिव्यांग कैंप में जनपद के ग्रामीण अंचलों से आए दिव्यांग जनों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके उपरोक्त पुनीत कार्य की सराहना ही नहीं की बल्कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपना आशीर्वाद भी दिया,,
मालूम हो कि मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन पर उपरोक्तकार्यालय में कार्यरत एवं उपरोक्त पुनीत कार्य की शुरुआत करने में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले रत्नेश बाजपेयी एवं विजय मिश्रा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियो के कुशल संचालन से माह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होने वाले दिव्यांग कैम्प में दिव्यांग जनों को निशुल्क भोजन व्यवस्था/स्वल्पाहार की जा रही है। सोमवार को उपरोक्त पुनीत आयोजन में रत्नेश बाजपेई के द्वारा समस्त सामग्री प्रदान कर विशेष सहयोग किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विजय मिश्रा, लाल जी, विशाल कुशवाहा, ब्रजेश पांडे, अशोक कुशवाहा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *जनपद कानपुर देहात में रबी 2025-26 में निःशुल्क दलहनी बीज मिनीकिट वितरण हेतु कृषकों द्वारा आवेदन/बुकिंग प्रारम्भ*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत रबी 2025-26 में दलहनी फसलें चना (16 कि०ग्रा.) मटर (20 कि०ग्रा.) एवं मसूर (8 कि०ग्रा.) के बीज मिनीकिट कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
इन मिनीकिटों के लाभार्थियों का चयन लॉटरी पद्धति द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के माध्यम से पारदर्शी ढंग से किया जायेगा। इच्छुक कृषक जो इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हे कृषि दर्शन-2 पोर्टल् https://agridarshan.up.in पर अनिवार्य रूप से बुकिंग / आवेदन कराना होगा। बुकिंग प्रारम्भ होने की तिथि: 01 सितम्बर 2025 बुकिंग अंतिम तिथि: 25 सितंबर बुकिंग का माध्यमः कृषि विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑन लाइन बुकिंग / आवेदन महत्वपूर्ण बिन्दुः एक कृषक केवल एक ही दलहनी फसल का मिनीकिट प्राप्त कर सकेगा। कृषि विभाग में पंजीकृत कृषक ही मिनीकिट हेतु बुकिंग/आवेदन कर सकेगा। विकास खण्ड के लक्ष्य से अधिक आवेदन होने की दशा में ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा। कृषि विभाग सभी कृषकों से अपील करता है कि वे समय से अपना आवेदन/बुकिंग आवश्यक करें एवं इस योजना का लाभ उठाए।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, बच्चों की शिक्षा हेतु दिए तत्काल निर्देश।*
*जिलाधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को बच्चों का उपयुक्त विद्यालय में प्रवेश के निर्देश।*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात
ग्राम पिपरी थाना भोगनीपुर की निवासी प्रार्थिनी पूजा पत्नी दीपू द्वारा जिलाधिकारी कपिल सिंह को प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया कि वह अत्यन्त गरीब अनुसूचित जाति की महिला है प्रार्थिनी की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है जिस कारण प्रार्थिनी अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा दिला पाने में असमर्थ है प्रार्थिनी के पति दीपू ने दिनांक 22.07.2024 की रात्रि अपने बच्चो, पत्नी और प्रार्थिनी के पहले पति स्व० सुरेन्द्र के भाई उसकी पत्नी और बच्चो पर जान से मार देने की नियत से प्रहार किया था जिसमे प्रार्थिनी के देवर महेन्द्र की पुत्री काव्या उम्र 6 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, उक्त घटना की रिपोर्ट थाना भोगनीपुर में पंजीकृत हुई थी, उक्त मामले का विचारण न्यायालय श्रीमान अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट द्वारा किया गया जिसमे निर्णय दिनांक 05.06.2025 अभियुक्त दीपू को विभिन्न धाराओ में फॉसी व अजीवन कारावास तथा आर्थिक दण्ड से दण्डित किया गया, उक्त मामले के इलाज हेतु प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के देवर की समस्त चल अचल सम्पत्ति बेचकर सभी घायलों का इलाज कराया गया, वर्तमान में प्रार्थिनी की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है, जिस कारण प्रार्थिनी को अपने बच्चों का भरण पोषण व शिक्षा ग्रहण करायें जाने मे अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड रहा है।
प्रार्थिनी ने निवेदन किया कि उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा उसके एवं उसके देवर के बच्चों का किसी अच्छे विद्यालय में नामांकन कराकर शिक्षा की व्यवस्था कराई जाए। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी कानपुर देहात ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देशित किया है कि प्रार्थिनी व के बच्चों का उपयुक्त विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित कराते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए । जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कोई भी पात्र बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। शासन प्रशासन प्रत्येक बच्चे की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *दिव्यांगजनों सी.एम.ओ, एडिशनल सी.एम.ओ एवं डिप्टी सी.एम.ओ ने संयुक्त रूप से निःशुल्क स्वादिष्ट भोजन*
*दिव्यांग जनों ने उपरोक्त पुनीत कार्य की प्रशंसा करते हुएमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह को दिया अपना आशीर्वाद*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात,,पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी माती कानपुर देहात में आयोजित होने वाले दिव्यांग कैम्प में आये हुए दिव्यांगजनों हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियो की ओर से निःशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई,,, उपरोक्त निशुल्क भोजन वितरण व्यवस्था का श्री गणेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस, एल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदित्य सचान ने संयुक्त रूप से उपरोक्त दिव्यांग शिविर में आए हुए दिव्यांग जनों को आदर सहित स्वादिष्ट भोजन परोस कर किया,,, दिव्यांग कैंप में जनपद के ग्रामीण अंचलों से आए दिव्यांग जनों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण करके उपरोक्त पुनीत कार्य की सराहना ही नहीं की बल्कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपना आशीर्वाद भी दिया,,
मालूम हो कि मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह के निर्देशन पर उपरोक्तकार्यालय में कार्यरत एवं उपरोक्त पुनीत कार्य की शुरुआत करने में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले रत्नेश बाजपेयी एवं विजय मिश्रा तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियो के कुशल संचालन से माह के प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होने वाले दिव्यांग कैम्प में दिव्यांग जनों को निशुल्क भोजन व्यवस्था/स्वल्पाहार की जा रही है। सोमवार को उपरोक्त पुनीत आयोजन में रत्नेश बाजपेई के द्वारा समस्त सामग्री प्रदान कर विशेष सहयोग किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विजय मिश्रा, लाल जी, विशाल कुशवाहा, ब्रजेश पांडे, अशोक कुशवाहा ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
[9/2, 5:48 AM] +91 96283 30454: *जिलाधिकारी ने जनसुनवाई में सुनी आमजन की समस्याएँ, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
कानपुर देहात,
जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जनसामान्य की समस्याओं व शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। जनसुनवाई में विभिन्न गांवों एवं कस्बों से आए नागरिकों ने अपनी-अपनी समस्याएँ जिलाधिकारी के समक्ष रखीं।जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाए तथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
[9/2, 6:40 AM] +91 96283 30454: *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण कुमार सिंह एवं डिप्टी सीएमओ/नोडल अधिकारी 108 /102 एम्बुलेंससेवा कानपुर देहात ने जनपद के मेडिकल कॉलेज/जिला महिला चिकित्सालय कानपुर देहात की सीएमएस तथा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर, पुखरायां ,देवीपुर, रसूलाबाद, तिश्ती, गजनेर, रूरा, डेरापुर,नोनारी, झींझक, शिवली, सिकंदरा ,रसधान,संदलपुर, एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन खेड़ा ,राजपुर ,रनिया, मैंथा, अमरौघा, मूसानगर को संयुक्त रूप से जारी किया एक पत्र*,,,, *उपरोक्त पत्र में बीते शुक्रवार को जिला अधिकारी कपिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनपद में संचालित 108 102 एंबुलेंस सेवा की चेक लिस्ट के संबंध में एवं उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के संचालन के संबंध में दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदेश निर्गत किए हैं*,,, *पत्र के मुताबिक 29 अगस्त 2025 को जिला अधिकारी कपिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र संख्या एमडी कैंप/ 2025-26/230 दिनांक 4 अप्रैल 2025 एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात के पत्र संख्या कानपुर देहात/मुख्य चिकित्सा अधिकारी/एम्बुलेंस/2025-26/772 दिनांक 14 मई 2025 के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात डॉ अरुण कुमार सिंह एवं डिप्टी सीएमओ/नोडल अधिकारी 108 102 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात डॉ आदित्य सचान मैं जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों के अलावा जिला अस्पताल पुरुष तथा महिला के सीएमएस को निर्देशित किया है कि वह प्रत्येक सप्ताह जनपद में संचालित 108 102 एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली कंपनी के प्रोग्राम प्रबंधक एवं एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव के द्वारा संलग्न की जाने वाली चेक लिस्ट के अनुसार का निरीक्षण करेंगे तथा निरीक्षण के उपरांत संलग्न पत्र में लिखित ईमेल आईडी के माध्यम से उपरोक्त संबंध की सूचना उच्च अधिकारियों को साथ ससमय प्रेषित करेंगे*,,,, *प्रत्येक सप्ताह भरी गई चेक लिस्ट में पाई गई कमियों के निराकरण के लिए 15 दिन में 108 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव एंबुलेंस का फॉलो अप भी करेंगे उपरोक्त पत्र की प्रतिलिपि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश लखनऊ महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें उत्तर प्रदेश लखनऊ अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर मंडल कानपुर तथा जिला अधिकारी कानपुर देहात के अलावा महाप्रबंधक ई एमटीएस सेल तथा एनएचएम/ पीएमयू उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं प्रोग्राम प्रबंधक 108 100 एंबुलेंस सेवा कानपुर देहात भी भेजी गई है*,, *उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी ने जनपद में संचालित 108 102 एंबुलेंस सेवा के इमरजेंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव स्तर दोनों कर्मचारियों को मौखिक रूप से यह भी कहां हैकि वह प्रत्येक कार्य दिवस में अपने-अपने लोकेसन क्षेत्रो में भ्रमण करके एंबुलेंस वाहनों का निरीक्षण करते हैं तथा अपनी निरीक्षण रिपोर्ट से उपरोक्त एंबुलेंस सेवा का संचालन करने वाली निजी कंपनी के जिम्मेदार लोगों को अवगत कराते हैं नोडल अधिकारी ने उपरोक्त दोनों जिम्मेदार कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया है कि उनके द्वारा प्रतिदिन एंबुलेंस वाहनों का किए जाने वाले निरीक्षण की रिपोर्ट की कॉपी स्पष्ट निरीक्षण रिपोर्ट के साथ उनके कार्यालय को भी प्रेषित की जाए जिसमें स्पष्ट रूप से यह अंकित हो कि संबंधित लोकेशन का निरीक्षण करने के दौरान क्या स्थिति मिली*,,, *सोमवार को उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी ने उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव अभिषेक तिवारी को स्पष्ट रूप से हिदायत दी की जनपद में संचालित उपरोक्त एंबुलेंस सेवा के संचालन में अब किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी साथ ही उन्होंने 29 अगस्त को जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में उपरोक्त एम्बुलेंस सेवा का संचालन करने वाली निजी कंपनी के किसी भी प्रतिनिधि के न पहुंचने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की*

More Stories
*आज का राशिफल *19 जनवरी 2026*सोमवार*
इतिहास 19 जनवरी 26 * की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..
उन्नाव 18 जनवरी 26**परिवार परामर्श केन्द्र व महिला हेल्पडेस्क के अथक प्रयासों से पति-पत्नी के 26 विवादित जोड़ो की सकुशल की गयी विदाई*