कानपुर देहात 01 अगस्त 2024 *जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सतत् सुनिश्चित रहे: जिलाधिकारी*
*जिलाधिकारी ने की उर्वरक मॉनिटरिंग की समीक्षा, दिये निर्देश*
*उर्वरक विक्रेता गोदाम के बाहर उर्वरक की मात्रा व मूल्य को करें प्रदर्शित*
जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक मॉनिटरिंग की समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष उर्वरकों यूरिया, डीएपी, एनपीके, एमओपी की उपलब्धता, वितरण आदि के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद को उर्वरकों यूरिया 45360, डी0ए0पी0 10367, एम0ओ0पी0 269, एन0पी0के0 1769 मीट्रिक टन सहकारिता, यूपी एग्रो व अन्य को प्राप्त हुई , अब तक वितरण उपरान्त यूरिया 37160, डी0ए0पी0 7235, एम0ओ0पी0 228, एन0पी0के0 1187 मीट्रिक टन उवर्रक की जनपद में उपलब्धता है, कृषकों को उर्वरक अपने नजदीकी केन्द्रों से आसानी से उपलब्ध हो रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सतत् सुनिश्चित रहे, जिसके लिए डीलर अपने स्टॉक सम्बन्धी रिकार्ड अद्यतन रखें, दुकान के बाहर स्टॉक की मात्रा, रेट आदि को प्रदर्शित करें। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को नियमित अन्तराल पर उर्वरक दुकानों का निरीक्षण करने, बड़े वाहनों जिससे उर्वरक कम्पनियों से उर्वरक बिक्रेताओं के पास पहुंचते है, उनकी निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होंने उर्वरक डीलरों से जिस ट्रक से उर्वरक जनपद में मंगायें, सम्बन्धित ट्रक की डिटेल जिला कृषि अधिकारी को समय अन्तर्गत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी द्वारा थोक विक्रेताओं से अनावश्यक भण्डार न करने, मांग के अनुरूप तत्काल रिटेलर को उपलब्ध कराने, फुटकर उर्वरक विक्रेताओं को कृषकों को निर्धारित जोत के आधार पर उर्वरक को वितरित करने, कृषकों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध करायें जाने व अन्य उर्वरक टैंग न करने, शत-प्रतिशत उर्वरक को पीओएस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण कर कृषकों को वितरित करने सम्बन्धी दिशा निर्देश दिये गए।
जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाने के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी के द्वारा उर्वरक डीलरों की भी समस्याओं को सुनकर जिला कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गए।
बैठक में उप कृषि निदेशक राम बचन राम, जिला कृषि अधिकारी डा0 उमेश गुप्ता, उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधि, उर्वरक विक्रेता आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
नई दिल्ली15जनवरी25*काँग्रेस के नवीन कार्यालय “इंदिरा भवन” का सोनिया गांधी ने उद्घाटन किया।
सहारनपुर15जनवरी25*देवबन्द पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाला दुकानदार किया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 15 जनवरी 25* पूर्णिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई 19 , 755 लीटर शराब बरामद ।