*आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी ने रमऊ गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश*
कानपुर देहात 01 अक्टूबर 2024 *जल जीवन मिशन के तहत कार्यों को शीघ्र कराये पूर्ण : नोडल अधिकारी*
*समूह की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाए : नोडल अधिकारी*
*नोडल अधिकारी ने किसानो को तिलहनी फसलों की वितरण की मिनी किट*
*नोडल अधिकारी ने सर्किट हाउस में पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
आयुक्त, ग्राम्य विकास विभाग/नोडल अधिकारी श्री जी.एस. प्रियदर्शी की अध्यक्षता में ग्राम रमऊ विकास खंड राजपुर में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं के द्वारा ग्राम वासियों को मिले लाभ के संबंध में समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी द्वारा विभागवार ग्राम में संचालित योजनाओं व योजना से लाभान्वित लाभार्थियों के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण वासियों से योजना के संबंध में फीडबैक भी लिया गया। नोडल अधिकारी को अवगत कराया की स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगभग 200 शौचालयों का निर्माण ग्राम रमऊ में कराया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 अल्पसंख्यकों को भी नवीन आवास दिए गए हैं, जिसकी प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। नोडल अधिकारी द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत कर जानकारी ली गई, लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रथम किस्त के तहत पैसा प्राप्त हो चुका है। नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया कि गांव में 10 समूह कार्यरत हैं, नोडल अधिकारी ने समूह की महिलाओं को उत्पादन प्रक्रिया में जोड़कर उनके आय बढ़ाने के निर्देश डीसी एन.आर.एल.एम को दिए गए। उन्होंने कहा कि समूह के द्वारा हम ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उन्हें आर्थिक प्रक्रिया से जोड़ सकते हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि समूह की महिलाओं को ॠण योजना अंतर्गत प्राप्त हुए हैं, वह इस योजना अंतर्गत उन्हीं कार्यों पर खर्च हो, यह भी निगरानी की जाए। पशुपालन विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम रमऊ में पशुओं के टीकाकरण आदि का कार्य कर लिया गया है, टोल फ्री नंबर पर सूचना देने पर तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जल जीवन मिशन के तहत अवगत कराया गया कि लगभग 50% कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। जल जीवन मिशन के कार्यों पर नोडल अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कार्यों को पूर्ण कराया जाए तथा पाइपलाइन बिछाने में जो सड़के टूटी हैं उनका भी रीस्टोरेशन कराया जाए। नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत यदि किसी कार्यदायी संस्था द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय अंतर्गत पूर्ण नहीं किया जाता है तो पेनाल्टी लगाकर रिकवरी कराई जाए। नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल में सिंचाई, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस, विद्युत, पेंशन, शिक्षा आदि के संबंध में भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। ग्राम वासियों द्वारा विद्युत बिल के संबंध में शिकायत की गई, जिस पर नोडल अधिकारी ने ग्रामीण वासियो के शिकायतों का संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही कर विद्युत बिल सुधार करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी द्वारा कृषि विभाग के अंतर्गत तिलहनी फसलों की मिनी किट का वितरण भी किसानों को किया गया। इसके पश्चात उन्होंने पंचायत भवन में पहुंचकर उपस्थित रोजगार सेवक से ग्राम वासियों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की जानकारी ली। इससे पूर्व में आयुक्त महोदय द्वारा सर्किट हाउस में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ग्राम चौपाल की खुली बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, परियोजना निदेशक वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एके सिंह, उपनिदेशक कृषि रामबचन राम, जिला कृषि अधिकारी, विद्युत विभाग के अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, संबंधित अधिकारीगण के साथ मा0 जन प्रतिनिधिगण, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, ग्रामीणवासी, समूह की महिलाएं, आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*