कानपुर देहात ब्रेकिंग05नवम्बर*काले कारनामे का जल्द खुलासा
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के वितरक निरीक्षण के मिली भगत का काला कारनामा आया सामने
गोदाम में जाने के बाद सरकारी राशन का बड़ा गोलमाल
सरकारी बोरियों को खोल निकाला जाता है राशन
वितरक निरीक्षक ,/एस एम आई की मिली भगत से काम को दिया जाता अंजाम
कोटेदारों को राशन देने से पहले गोदाम में खोल दी जाती है राशन की बोरिया
जिसके कुछ अंश आप देख सकते हैं किस तरह से एक बड़ा झोलमाल किया जाता है बोरियों की सिलन अलग पड़ी हुई है
और एक टैक्टर जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है सुतली से सिली बोरियों को
सूत्रों के अनुसार कोटेदारों को दिया गया राशन कभी नहीं निकलता पूरा जो बोरी 51.500 ग्राम की दी जाती है वो बोरी 47 से 48 किलो या 50 किलो ग्राम की निकलती है आखिर कहां जाता है बाकी राशन
आपको बता दें इस खेल में कुछ रसूखदार और सफेदपोशों के करीबी लोगों व एक राशन कोटेदार भी सम्लित है
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का पूरा मामला
जल्द खुलासा
कल लिखिए पूरा खुलासा सिर्फ इंडिया लाइव फास्ट न्यूज चैनल पर
More Stories
कानपुर नगर23दिसम्बर24*संचालित उद्योगों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने के उद्देश्य से जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर23दिसम्बर24*अवैध अतिक्रमण से सम्बंधित113 गाटो पर अवैध रूप से कब्जा पाया गया।
कटिहार23दिसम्बर24*परिवार नियोजन कार्यक्रम को समुदाय स्तर पर क्रियान्वित करने के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण