कानपुर काकादेव29जुलाई25*शास्त्री नगर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सचिन भाटी* को दी गई यादगार विदाई, शांतिपूर्ण त्योहार, गुड वर्क, अपराधियों पर लगाम कसने और कानून-व्यवस्था में योगदान के लिए आमजन ने जताया आभार।
कानपुर नगर से नूर आलम की खास खबर यूपीआजतक
कानपुर नगर*काकादेव थाने के शास्त्री नगर चौकी प्रभारी सचिन भाटी के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह एक भावनात्मक क्षण में तब्दील हो गया, जब क्षेत्रीय नागरिकों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर उनके योगदान को सराहा।
चौकी प्रभारी सचिन भाटी की कुशल नेतृत्व क्षमता, सौम्य व्यवहार, तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए सतत प्रयासों को लोगों ने खुले दिल से सराहा।
विशेष रूप से त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने, संवेदनशील मामलों में त्वरित कार्रवाई, और जनसुनवाई में संवेदनशीलता के लिए आमजन ने उनका आभार व्यक्त किया।
विदाई के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि चौकी प्रभारी का कार्यकाल अब तक सबसे अच्छा और लंबे समय का रहा है। शास्त्री नगर थाना काकादेव क्षेत्र के लिए प्रेरणास्रोत भी रहा है।
उन्होंने ‘गुड वर्क’ के अंतर्गत कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज कीं, जिससे न केवल आपराधिक घटनाओं में कमी आई, बल्कि आम जनता में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई।
स्थानीय निवासियों ने कहा कि “चौकी प्रभारी महोदय ने कभी भी क्षेत्र को सिर्फ ड्यूटी नहीं समझा, बल्कि हर चुनौती को व्यक्तिगत जिम्मेदारी की तरह लिया और सहयोग और सेवाभाव से काम किया है।।
त्योहारों में उनके नेतृत्व में शांति और समरसता बनी रही, जो आज के समय में एक बड़ी बात है।”
थाने के पुलिसकर्मियों ने भी भावुक होकर उन्हें विदाई दी और कहा कि उनका नेतृत्व हमेशा याद किया जाएगा।
स्थानांतरण पर प्रतिक्रिया देते हुए चौकी प्रभारी ने कहा, “शास्त्री नगर की जनता और मेरी टीम ने जो सहयोग दिया, वह मेरी सेवा-यात्रा का अनमोल अनुभव रहेगा।
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*