कानपुर,उत्तर प्रदेश02नवम्बर24*उप चुनाव की घोषणा होते ही सपा गठबंधन व भाजपा की उड़ी नींद-मायाबती।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हुई है तबसे भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है… बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं… चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं… वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’…”
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*