April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कहलगाँव08अगस्त23*कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

कहलगाँव08अगस्त23*कहलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

कहलगांव बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।

कहलगाँव08अगस्त23*कहलगांव बिहार न्यायालय परिसर में होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

*आगामी नौ सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को लाभ उठाने के लिए क्षेत्र की जनता को किया जा रहा है जागरुक, अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा एवं मुंसिफ श्री शिल्पा प्रसाद मिश्रा ने लोक अदालत की तैयारियों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए कार्यालय और बैंकर्स को आवश्यक दिशा निर्देश कहे:- गरीबों, विधवाओं, बुजुर्गों, विकलागों का करें कल्याण।*
वर्ष का तीसरा लोक अदालत का आयोजन नौ सितंबर को होगा। अनुमंडल विधिक सेवा समिति कहलगांव के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं और इसके लिए पूर्व निर्धारित योजना के आलोक में सभी बैंकर्स बीएसएनएल के पदाधिकारीयों की एक बैठक न्यायालय परिसर में आयोजित की गई। भारी वर्षा के उपरांत भी बड़ी संख्या में बैंकर्स आयोजित बैठक में शामिल हुएं। विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा ने आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और अब तक की तैयारियां की समीक्षा की। उन्होंने सुलह की संभावना वाले वादों में प्री-सिटिंग करते हुए मामले के निपटारा पर ज्यादा ध्यान देने का निर्देश बैंकर्स, बीएसएनएल को दिया। प्राधिकार की सचिव शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ऐसे अबतक 4100 से ज्यादा मामले जिसमे सुलह की गुंजाइश हो में पक्षकारों को नोटिस भेजा जा चूका है। अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष अवर न्यायाधीश श्री अमित कुमार शर्मा ने बैठक में सभी बैंकर्स को बताया की मई माह में हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में उनके सहयोग से हुए मामले के निष्पादन से संतुष्ट हैं और इस बार भी अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन हेतू वे प्रयासरत हैं। पूर्व की भांति इस बार भी अच्छा काम करने वाले शाखा प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया जायेगा। अनुमंडल विधिक सेवा समिति की सचिव श्रीमती शिल्पा प्रशांत मिश्रा ने बताया कि नौ सितंबर को आयोजीत होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार बैंक अपनी और से करना प्रारंभ कर दे और अगर चाहे तो इसके लिए पीएलभी की मदद भी वे ले सकते हैं। लोक अदालत के पूर्व एक बैठक का आयोजन आगे और भी किया जाएगा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.