August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

करमपुर (औरैया)*रामकथा सुन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध*

करमपुर (औरैया)*रामकथा सुन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध*

ब्रेकिंग न्यूज
करमपुर (औरैया)*रामकथा सुन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध*
ग्राम करमपुर में चल रही राम कथा सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । कथा वाचक आचार्य महेश चंद्र पांडेय (लाडले) महाराज ने राम कथा कहते हुए कहा कि हनुमान जैसा रामभक्त अभी तक नहीं और राम भक्ति के कारण ही हनुमान जी अजर अमर हुए आचार्य महेश चंद्र पांडेय जी ने कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा एक हनुमान जी ने ही पूरी लंका को तहस नहस कर दिया था। जब लक्ष्मण को मूर्छा आई तब राम भक्त श्री हनुमान ही थे जो शुसेन बैध्य को पर्वत सहित उठा लाए। तब लछमन भगवान राम का नाम लेकर मूर्छा से जागे थे। राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा
हनुमान जी जितना बल किसी को भी प्राप्त नहीं हुआ इस अवसर पर आलोक पांडेय जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा (समाजवादी पार्टी) ने आचार्य महेश चंद्र पांडेय को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सहयोगी कल्लू शुक्ला पूर्व प्रधान रामू तिवारीजिला उपाध्यक्ष, नागेंद्र दुबे, रामू शुक्ला, गुड्डू तिवारी, कमल तिवारी, श्यामू शुक्ला मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिंदू परिषद दामोदर दास जी महाराज अकनीवा सरकार( जालौन)
समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है
संवाददाता सत्य प्रकाश
बाजपेई यूपी आज तक

Taza Khabar