ब्रेकिंग न्यूज
करमपुर (औरैया)*रामकथा सुन श्रोता हुए मंत्र मुग्ध*
ग्राम करमपुर में चल रही राम कथा सुन कर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । कथा वाचक आचार्य महेश चंद्र पांडेय (लाडले) महाराज ने राम कथा कहते हुए कहा कि हनुमान जैसा रामभक्त अभी तक नहीं और राम भक्ति के कारण ही हनुमान जी अजर अमर हुए आचार्य महेश चंद्र पांडेय जी ने कथा पर प्रकाश डालते हुए कहा एक हनुमान जी ने ही पूरी लंका को तहस नहस कर दिया था। जब लक्ष्मण को मूर्छा आई तब राम भक्त श्री हनुमान ही थे जो शुसेन बैध्य को पर्वत सहित उठा लाए। तब लछमन भगवान राम का नाम लेकर मूर्छा से जागे थे। राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा
हनुमान जी जितना बल किसी को भी प्राप्त नहीं हुआ इस अवसर पर आलोक पांडेय जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा (समाजवादी पार्टी) ने आचार्य महेश चंद्र पांडेय को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर सहयोगी कल्लू शुक्ला पूर्व प्रधान रामू तिवारीजिला उपाध्यक्ष, नागेंद्र दुबे, रामू शुक्ला, गुड्डू तिवारी, कमल तिवारी, श्यामू शुक्ला मठ मंदिर प्रमुख विश्व हिंदू परिषद दामोदर दास जी महाराज अकनीवा सरकार( जालौन)
समस्त ग्राम वासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है
संवाददाता सत्य प्रकाश
बाजपेई यूपी आज तक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ17अगस्त25*‘पिता की बदौलत नहीं, माफिया से लड़कर बनी विधायक’, पूजा पाल ने रागिनी सोनकर पर किया पलटवार*
उत्तर प्रदेश 17अगस्त25*के फर्रुखाबाद जिला में गंगा नदी में गंभीर बाढ़ की स्थिति है, गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
अयोध्या17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या कीकुछ महत्वपूर्ण खबरे…