कपूरथला27फरवरी25*परिवार के लिए पैसा कमाने दुबई गया था गुरप्रीत, सड़क हादसे में चली गई जान*
गुरप्रीत सिंह लगभग करीब 9 साल पहले दुबई गया था। वह वहां टैक्सी द्वारा कंपनियों में पार्सल (टिफिन) पहुंचाने का काम करता था।
कपूरथला के गांव डडविंडी वासी एक युवक की दुबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर लाल वासी डडविंडी के रूप में हुई है।
मृतक के पिता जसविंदर लाल के अनुसार उसका बेटा गुरप्रीत सिंह लगभग करीब 9 साल पहले रोजी-रोटी कमाने और अपना भविष्य सुधारने के लिए दुबई गया था। वह वहां टैक्सी द्वारा कंपनियों में पार्सल (टिफिन) पहुंचाने का काम करता था।
उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले उन्हें गुरप्रीत सिंह के चाचा हरजिंदर सिंह, जो दुबई में काम करते हैं, का फोन आया कि गुरप्रीत सिंह की कंपनी में पार्सल पहुंचाते समय ट्राले से टकराने से मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक गुरप्रीत सिंह अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिजनों के अनुसार मृतक गुरप्रीत सिंह का शव उसके चाचा हरजिंदर सिंह कानूनी कार्रवाई के बाद शुक्रवार तक भारत लाएंगे।
More Stories
देवशयनी एकादशी 6 जुलाई रविवार भगवान विष्णु के धाम से आज के दर्शन
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत