November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज28अक्टूबर*प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई व शिक्षकों की उपस्थिति का बहुत ही आला मन्धेरी है।

कन्नौज28अक्टूबर*प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई व शिक्षकों की उपस्थिति का बहुत ही आला मन्धेरी है।

कन्नौज से रिपोर्टर कौशलेंद्र कुमार सिंह यूपी आजतक

कन्नौज28अक्टूबर*प्राथमिक विद्यालय में साफ सफाई व शिक्षकों की उपस्थिति की आला मन्धेरी है।

कन्नौज 28 अक्टूबर 24 थाना सौरिख के अंतर्गत ग्राम सभा राजपुर ग्राम निजामपुर विकास खण्ड हसेरन के प्राथमिक विद्यालय निजामपुर में साफ सफाई का बुरा हाल विद्यालय में 5 शिक्षक तथा एक शिक्षिका कार्यरत हैं मौके पर एक शिक्षक उपेन्द्र यादव अनुपस्थित थे जो 9.30am पर पहुंचे उन्होंने ने बताया कि मिड-डे मील की सब्जी लाने में देरी हुई सफाई व्यवस्था के बारे में पूछने पर प्रधानाचार्य गौतम जी ने कहा कि सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं है हम लोग अपनी तरफ से दूसरे तीसरे दिन वाहार सफाई कर्मी बुलाकर सफाई कर बाते हैं विद्यालय के अन्दर कई जगह कूड़े के ढेर लगे हैं विद्यालय की दीवार पर गांव वालों ने टीन रखी है तथा कूड़ा डाल रहे हैं 2 अक्टूबर को ए डी ओ पंचायत आये थे उनसे कहा था तो उन्होंने ने कहा था कि नियमित सफाई कर्मी आयेगा और पूरी सफाई होगी पर कुछ नहीं हुआ कूड़ा डालने वाले तथा दीवार पर कब्जा करने वाले दबंग लोग हैं हमें डिप्यूटी करनी है।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.