कन्नौज जिला ब्यूरो मरुधरा न्यूज कौशलेंद्र कुमार सिंह।
कन्नौज19जनवरी25*जनपद के ग्राम गढ़िया मेला में सफाई के नाम पर गन्दगी का अम्बार।
जिला कन्नौज विकास खण्ड हसेरन के अंतर्गत ग्राम सभा मोहद्दीनगर गांव गढ़िया में आज से जखैई देवता का शरद कालीन मेला शुरू हो गया इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु अपने बच्चों का मुंडन करवाने के लिए आते हैं तथा शादी के बाद फेरी करने के लिए आते हैं यह मेला काफी पुराना है लेकिन यहां पर व्यवस्था के नाम पर कोई भी चीज नहीं है यहां के प्रधान सुभाष गुप्ता सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं देते मेला के शुभारंभ के समय भी उनसे सफाई व्यवस्था के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया गांव के कुछ लोग मेले की जगह पर अतिक्रमण भी कर रहे हैं जिससे मेले में आने वालों को काफी दिक्कत होती है रास्ते की भी साफ सफाई नहीं है प्रशासन इस पर ध्यान केंद्रित करे।
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।