कन्नौज जिला ब्यूरो मरुधरा न्यूज कौशलेंद्र कुमार सिंह।
कन्नौज19जनवरी25*जनपद के ग्राम गढ़िया मेला में सफाई के नाम पर गन्दगी का अम्बार।
जिला कन्नौज विकास खण्ड हसेरन के अंतर्गत ग्राम सभा मोहद्दीनगर गांव गढ़िया में आज से जखैई देवता का शरद कालीन मेला शुरू हो गया इस मेले में दूर-दूर से श्रद्धालु अपने बच्चों का मुंडन करवाने के लिए आते हैं तथा शादी के बाद फेरी करने के लिए आते हैं यह मेला काफी पुराना है लेकिन यहां पर व्यवस्था के नाम पर कोई भी चीज नहीं है यहां के प्रधान सुभाष गुप्ता सफाई पर भी कोई ध्यान नहीं देते मेला के शुभारंभ के समय भी उनसे सफाई व्यवस्था के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया गांव के कुछ लोग मेले की जगह पर अतिक्रमण भी कर रहे हैं जिससे मेले में आने वालों को काफी दिक्कत होती है रास्ते की भी साफ सफाई नहीं है प्रशासन इस पर ध्यान केंद्रित करे।
More Stories
नई दिल्ली20जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
महाकुम्भनगर19जनवरी25*रूस और यूक्रेन से आई महिला सैलानियों ने महाकुम्भ की व्यवस्था को सराहा
जोधपुर19जनवरी25* वार्ड नं 53 उत्तर में नहर मरम्मत कवरिंग व सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया।