कन्नौज10फरवरी*198 कन्नौज से कांग्रेस प्रत्याशी विनीता देवी के लिए वोट मांगे
आज दिनांक 10फरवरी को 198 कन्नौज से कांग्रेस प्रत्याशी विनीता देवी के लिए फूलमती एसबीएस इंटर कॉलेज होते हुए नखासा मोहल्ला ,सिपाई ठाकुर मोहल्ला, डाकबंगला रोड, काली देवी मोहल्ला, कटियार मोहल्ला सरायमीरा, कन्नौज शहर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे वोट मांगते समय मानिटरिंग कर रहे वरिष्ठ प्रदेश महासचिव कन्नौज और फर्रुखाबाद जनपद के प्रभारी आदरणीय श्री शरद मिश्रा जी ने हम लोगों का उत्साह बढ़ाया वोट मांगते हुए मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा कक्का जी, जिला प्रवक्ता अरविंद दुबे, शहर अध्यक्ष राजीव मिश्रा ,जिला महासचिव महेश पांडे ,कांग्रेस पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र गियार ,जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल, किसान जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव फौजी, राजेश दिवाकर , सलमान अली ,आतीफ अली लोग मौके पर मौजूद रहे l
More Stories
पूर्णियां बिहार 12 अगस्त 25* अंचल रुपौली में गंगा नदी के बैक वटर से निचले हिस्से में पानी फैल जाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है।
गाजीपुर12अगस्त25*पी.जी. कॉलेज, गाजीपुर में प्रवेश का सुनहरा अवसर
नई दिल्ली12अगस्त25*युवा शक्ति राष्ट्र हित सर्वोपरि राष्ट्र शक्ति*