October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज07.10.2025*02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार।

कन्नौज07.10.2025*02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार।

कन्नौज07.10.2025*02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अपराधी गिरफ्तार।

कन्नौज*थाना तालग्राम पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.10.2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत मिले शव का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अपराधी मनीष गुप्ता को 03 साथियों सहित किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा बरामद ।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद कन्नौज में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक प्रताप के नेतृत्व में थाना तालग्राम पुलिस ,निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम एवं उ0नि0 देवेश कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 05.10.2025 को एक युवक की हत्या कर शव को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत लखनऊ एक्सप्रेस-वे 179 किमी0 के पास सर्विस रोड के पास फेकनें की घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 लाख की सुपारी देकर युवक की हत्या की शाजिश रचने वाले शातिर अभियुक्तगण 1-मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता नि0 कचहरी टोला थाना व जनपद कन्नौज, 2-मुहीन पुत्र सफरूद्दीन नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज, 3-याकूब पुत्र इशहार नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद, 4- एक बाल अपचारी को दिनांक 07.10.2025 को एक्सप्रेस-वे पुलिया बहद क्षेत्र ग्राम गोवा थाना तालग्राम 181 किमी0 के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार यू0पी0 74 एन 4900,आलाकत्ल रस्सी एवं तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद। उपरोक्त अभियुक्तों के विरूद्व थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0-284/25 धारा-61(2) 103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 05/10/2025 को थाना तालग्राम क्षेत्रांतर्गत तैनात डॉयल 112 पीआरवी कन्नौज को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 179.5 KM के नीचे सर्विस रोड के पास एक युवक के शव पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी सूचना पर थाना तालग्राम पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची जहां जांच से अज्ञात शव की पहचान सुमित राठौर पुत्र रामगोपाल उम्र करीब 32 वर्ष निवासी मोहल्ला पकरिया टोला बालामपुर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के रूप में हुई। शव के पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया एवं उक्त संबंध में दिनांक 06/10/2025 को थाना तालग्राम पर मृतक के जीजा/वादी रामरूप राठौर पुत्र स्वर्गीय बाबूराम राठौर निवासी मोहल्ला मौसमपुर मौरारा मकरंदनगर थाना कन्नौज जनपद कन्नौज द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना तालग्राम पर मु0अ0सं0पर संख्या 284/2025 धारा 61(2)/103(1) BNS बनाम अभियुक्तगण 01. मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता निवासी मोहल्ला कचहरी टोला थाना कन्नौज जनपद कन्नौज 02. मुहीन पुत्र सफरुद्दीन 03. याकूब पुत्र इशहाक 04. एक बालअपचारी समस्त निवासीगण मोहल्ला हाजीगंज खुर्द थाना कन्नौज जनपद कन्नौज के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का विवरणः- अभियुक्तगणो से पूछताछ पर अभियुक्त मनीष गुप्ता ने बताया कि वह गांजा बेचने का कार्य करता है, मृतक सुमित राठौर द्वारा पूर्व में उसे कई बार गांजे के साथ पुलिस द्वारा पकडाया गया, जिससे परेशान होकर मैने अपने लेबर मुहीन जो मेरी सीमेन्ट गिट्टी मिक्सिंग मशीन का चालक है, से कहा कि मै तुम्हें 02 लाख रूपये दूंगा तुम सुमित राठौर का रास्ते से हटा दो , इस पर मुहीन ने अपने 02 साथियों को तैयार किया, चूंकि मृतक सुमित राठौर और मुहीन आपस में दोस्त थे, जो पहले साथ में लेबर कार्य किये थे, दिनांक 04.10.2025 को मुहीन ने मृतक सुमित राठौर से आगरा चलने के लिए कहा, इस पर मृतक सुमित राठौर आगरा चलने के लिए तैयार हो गया, योजना के तहत मनीष राठौर द्वारा एक स्विफ्ट कार डीजल की टंकी फुल करा कर मुहीन को 12 बजे दे दी थी, योजना के अनुसार मुहीन अपने 02 साथी याकूब व बाल अपचारी के साथ मृतक सुमित राठौर को आगरा घुमाने की बोलकर ले गये और रास्ते में उसे गांजा का नशा कराया, जब मृतक को नशा हो गया तो मुहीन ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुमित राठौर का रस्सी से गला गोंट कर हत्या कर दी, और साक्ष्य मिटाने के लिए सुमित राठौर की लाश को एक्सप्रेस वे कि किनारे फेंक दिया। मनीष गुप्ता ने अपने आप को बचाने के लिए योजना के तहत घटना वाले दिन ही शाम को दिल्ली चला गया, जिससे पुलिस उस पर शक न करें।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-
1. मनीष गुप्ता पुत्र रजनीश गुप्ता नि0 कचहरी टोला थाना व जनपद कन्नौज उम्र 31वर्ष ।
2. मुहीन पुत्र सफरूद्दीन नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज। उम्र 20 वर्ष ।
3. याकूब पुत्र इशहार नि0 हाजीगंज खुर्द थाना व जनपद कन्नौज। उम्र 18 वर्ष ।
4. एक बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त मनीष गुप्ता :-
1. मु0अ0सं0-219/2020 धारा-505/507 भादवि एवं 67 आई0टी0 एक्ट थाना कोत0 कन्नौज।
2. मु0अ0सं0-86/2023 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना कोत0 कन्नौज।
3. मु0अ0सं0-166/2023 धारा-20/08 एनडीपीएस एक्ट थाना कोत0 कन्नौज
4. मु0अ0सं0-769/2024 धारा-115(2) 351(2)352 बीएनएस थाना कोत0 कन्नौज।
5. मु0अ0सं0-280/2025 धारा-25 आर्म्स एक्ट थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ।
6. मु0अ0सं0-284/2025 धारा-103(1) 61 (2) बीएनएस थाना तालग्राम जनपद कन्नौज।
7. मु0अ0सं0-285/2025 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना तालग्राम जनपद कन्नौज।

बरामदगीः-
1. घटना में प्रयुक्त कार UP 74 AN 4900
2. आला कत्ल रस्सी
3. एक अदद तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
4. चार अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-
थाना तालग्राम पुलिस टीम
1-उ0नि0 शशिकान्त कनौजिया थानाध्यक्ष तालग्राम।
2-उ0नि0 दिनेश कुमार
3-उ0नि0 ध्यानेन्द्र प्रताप सिंह
4-कां0 गबरूद्दीन
5-कां0 अनूप शर्मा थाना
6-आरक्षी चालक सतेन्द्र कुमार
एस0ओ0जी0/ सर्विलान्स टीम-
1.निरीक्षक त्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम
2-उ0नि0 देवेश कुमार प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम
3-हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम
4-हे0का0 सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम
5-हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम
6-हे0कां0 तेजप्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम
7-हे0कां0 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम
8-हे0कां0 अजय सिंह सर्विलान्स टीम
9-कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम
10-का0 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम
11-का0 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम
12-कां0 यगन एस0ओ0जी0 टीम
13-कां0 गौरव एस0ओ0जी0 टीम
14-कां0 दीपक सर्विलान्स टीम
15-कां0 शुभम बालियान सर्विलान्स टीम
16-कां0 अभिषेक सर्विलान्स टीम
कन्नौज से विकास पाठक की न्यूज़

Taza Khabar