कन्नौज 28/6/2022*प्रभावी कार्यवाही न होने पर प्रधान देंगे सामुहिक इस्तीफा*
हसेरन ब्लॉक मुख्यालय पर लाख प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर हुए जान लेवा हमला बोला गया। जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बाल बाल बचे। इसके अलावा और भी कई ग्राम पंचायतों के प्रधान बंधुओ के साथ घटनाएं हुई लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष ओम प्रताप सिंह उर्फ बंटी चौहान ने कहा कि यदि इस बार यदि शासन के हम लोगो को नजरांदाज किया तो सभी शांत हो कर चुप नहीं बैठ सकते। जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य नेहा त्रिपाठी के प्रतिनिधि राहुल त्रिपाठी ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जिला अधिकारी से अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यदि इस बार न सुनवाई हुई तो जिले के समस्त ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप देंगे। बैठक में सभी प्रधान गण मौजूद रहे।
[6/28, 15:39] Shivam Gupta Kannauj: कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।