कन्नौज 27मार्च 2023 *किसान सेवा सहकारी समिति हसेरन के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व संचालकों का संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह*
हसेरन किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष तथा संचालकों ने ली शपथ अध्यक्ष व उपाध्यक्ष द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर किया गया स्वागत सहकारी सेवा समिति पर सभी 7 वार्डों से पहुंचे संचालक तथा निर्विरोध अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ने ली किसानों के हित में कार्य करने की शपथ मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व ब्लाक प्रमुख दिगंबर सिंह यादव तथा प्रताप सिंह ने निर्विरोध चुने गए महेश्वर सिंह यादव तथा उपाध्यक्ष राजकुमार शाक्य तथा दो महिला संचालकों 5 पुरुष संचालकों को शपथ दिलाई गई सभी ने किसानों के हित में तथा निस्वार्थ कार्य करने की शपथ ली अध्यक्ष द्वारा बताया गया की सभी किसान सदस्यों को समय-समय पर खाद बीज दिलाना हमारा कर्तव्य है किसी प्रकार की किसानों को असुविधा नहीं होगी तथा गेहूं की फसल कटने के बाद खरीद केंद्र भी बनाए जाएंगे जिससे कि किसानों की वसूली समय-समय पर होती रहे तथा किसान सेवा सहकारी समिति से किसानों को क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया उमर्दा पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रेश यादव ने भी अपने वक्तव्य में किसान हित में बात की पूर्व प्रमुख हरिकिशन यादव किसान सेवा सहकारी समिति नादेमउ नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय वर्मा, पूर्व अध्यक्ष निर्वेश सिंह लुखरिहा प्रधान प्रतिनिधि मंसाराम यादव करन सिंह राजपूत मलगोवा कोटेदार अमित कुमार सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
कन्नौज से शिवम गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज का राशिफल*
लखनऊ28सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।