July 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज 21/3/22~ट्रक खाई में गिरा
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र कलसान मे सड़क के किनारे लगे घूरे के ढ़ेर तिर्वा की तरफ से आ रहे कंटेनर स्कॉर्पियो को ओवरटेक करने पर सड़क किनारे लगे घूरे के ढेर पर पहिया रपट गया जिससे चालक रंजीत कोरी निवासी करौंदा ठठिया सहित कंटेनर खाई में गिरा जाके आसपास के लोगों ने दौड़कर चालक रंजीत को बाहर निकाला अधिक चोट होने के कारण 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रिफर किया गया
कन्नौज से जिला ब्यूरो चीफ शिवम गुप्ता न्यूज़ यूपी आजतक

Taza Khabar