*बड़ी खबर*
कन्नौज 19 मई 2023*दो हजार के नोट 30 सितंबर 2023 तक ही चलन में रहेंगे, बैंक से बदल लें*
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है, रिजर्ब बैंक ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है। हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट 30 सितंबर 2023 तक चलन में रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें। यानि कि जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। *एक बार में 20 हजार रुपये तक के नोट बदले जाएंगे।* अगर आपके पास 2000 के नोट हैं तो 30 सितंबर की तारीख याद कर लें, इससे पहले तक आप बैंक में जाकर इस बदल सकते हैं। इसके बदले आपको दूसरी वैलिड करेंसी मिल जाएगी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–