कन्नौज 17 अगस्त *हसेरन के इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राथमिक विद्यालय जबर् पुर का बुरा हॉल
संवाद न्यूज़ एजेन्सी हसेरन
ग्राम पंचायत बन गंवा के प्राइमरी स्कूल जबर् पुर का देख भाल के अभाव में बुरा हाल है। इंग्लिश मीडियम की तर्ज पर सरकार चलाना शुरू किया है। लेकिन सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं नजर नहीं आती। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस विद्यालय कोखंड शिक्षा अधिकारी ने गोद लिया है। विद्यालय का रैंप वर्षों से टूटा पड़ा है। रसोई घर अधूरा है खाना अतिरिक्त कक्ष में बनता है। बच्चे जर्जर रूम में टूटी फूटी फर्श टूटी खिड़की में है। मिड डे मील में घोर अनिमित्ता है। ग्रामीणों ने घोर नाराजगी जाहिर की। अनिल तिवारी ने फोन पर खंड शिक्षा अधिकारी से इस दुर्दशा को बताया। रसोईघर अधूरी खड़ी है जिस पर प्लास्टर के अलावा खिड़की दरवाजे का पता नहीं अनिल तिवारी विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य मिड डे मील में आज तेरी दूध का नंबर था लेकिन आज बच्चों को खीर दी गई मीनू के अनुसार बच्चों को खाना नहीं मिलता है स्टाफ के लोग हैं टीचर से पूरी तरह से में हुए थे कुछ बताने से इंकार कर रहे थे पंजीकृत छात्र 132 में उपस्थित 78 मौजूद थे
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण