January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज 11 जून *इंदर गढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़*

कन्नौज 11 जून *इंदर गढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़*

कन्नौज 11 जून *इंदर गढ़ में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उमड़ी फरियादियों की भीड़*

कन्नौज । इंदरगढ़ थाना परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस मनाया गया। फरियादियों की भीड़ रही। संपूर्ण समाधान दिवस पर करीब 11 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी अपनी शिकायत दर्ज की। थाना प्रभारी कमल भाटी नायब तहसीलदार हिमांशु प्रभाकर मौजूद रहे। शिकायत कर्ताओं की समस्याओं को सुनते हुए करीब चार फरियादियों का मौके पर निस्तारण किया गया वहीं करीब 7 शिकायतों का निराकरण नहीं हो सका। संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने की बात कही।

कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक