कन्नौज 07 अगस्त *पुलिस ने अवैध देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर की करवाई
इंदरगढ़ क्षेत्र मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस ने देसी तमंचा के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन पर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए इंदरगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर चेकिंग की। इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष कमल भाटी के निर्देशन पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोक लिया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। नाम पूछे जाने पर पीयूष उर्फ सौरभ गिहार पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम जगतापुर इंदरगढ़ कन्नौज को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर पुलिस ने विधिक कार्रवाई की ।
More Stories
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी