October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज 01 नवम्बर *कार का टायर फटने से डिवाइड से टकराई पलटी कार , बाल बाल बचे सवार

कन्नौज 01 नवम्बर *कार का टायर फटने से डिवाइड से टकराई पलटी कार , बाल बाल बचे सवार

कन्नौज 01 नवम्बर *कार का टायर फटने से डिवाइड से टकराई पलटी कार , बाल बाल बचे सवार

कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे कार का टायर फटने से हादसा हुआ। टायर फतेही कार डिवाइडर से जा टकराई। कार पलट गई । कार में बैठे सवार बाल बाल बचे। मामूली घायल होने पर उपचार के लिए भिजवाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के पुलिया नंबर 186 कट पचोर गांव के सामने कार का टायर फटने से हादसा हुआ ।तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार दिल्ली से लखनऊ जा रही थी। तभी पचोर गांव के सामने टायर फटने से कार डिवाइडर से टकरा गई। कार पलट गई। कार में 4 लोग सवार थे। कार में सवार चौधरी नजीव पुत्र अली निजामुद्दीन , हैदर चौधरी पुत्र मुस्तफा चौधरी , जमीर पुत्र समीर अहमद , अरशद पुत्र गुलाम चौधरी निवासी ग्राम गजपुर गिन्ट रेहरा बाजार अपने साथियों के साथ दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे । कार सवार लोग किसी तरह बाहर निकले। सूचना लगते ही हड़कंप मच गया। पचोर चौकी प्रभारी संजीव कटारा पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की सहायता से मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने गाड़ी को बाहर निकलवाया।

Taza Khabar