October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कनपुर देहात 31जुलाई 24 *हाईवे के किनारे बने मकानों में मुआवजा न मिलने से परेशान लोग*

कनपुर देहात 31जुलाई 24 *हाईवे के किनारे बने मकानों में मुआवजा न मिलने से परेशान लोग*

कनपुर देहात 31जुलाई 24 *हाईवे के किनारे बने मकानों में मुआवजा न मिलने से परेशान लोग*

रनिया नगर पंचायत में एक ओर जहाँ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी लोगों को घर बनवा कर देने के योजना चल रही है वहीं दूसरी तरफ नेशनल हाईवे के अधिकारियों के द्वारा मकान खाली करने व मकान ना खाली होने पर गिराए जाने की नोटिस जारी की जा रही है. हाईवे किनारे बने मकान के मकान मालिकों को एन एच ए आई के द्वारा कुछ दिन पहले नोटिस दी गयी थी. जिसको लेकर आज रनियाँ नगर पंचायत के लोग नौबस्ता कानपुर स्थित हाइवे के परियोजना निदेशक अमन रोहिल्ला से मिलकर दी गयी नोटिशो के खिलाफ आपत्ति जाहिर की और कहा की रनिया मयूर व मंटोरा ओवरब्रिज के पास जितने भी मकान दुकान हाइवे मे गए है उन सभी को मुआवजा मिला हुआ है तो ऐसी कौन सी स्थिति आ गई है की रानियां हाईवे के दोनों तरफ बसे व बने मकानों को कोई मुआवजा नहीं देने का प्रावधान कहां से आया. इसी मुआवजे की बात को लेकर के रनिया हाईवे के दोनों किनारे बसे समस्त मकान मालिकों ने आज अपनी आपत्ति हाईवे के परियोजना निदेशक कार्यालय में जाहिर की. आपत्ती जारी करने में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सोनू मिश्रा, अशोक गुप्ता, अंकित गुप्ता, विपिन गुप्ता, रजत ठाकुर, रामप्रताप सिँह, संजय पाण्डेय, राजन तिवारी, डॉक्टट टी एन पाण्डेय, महेंद्र सिंह यादव , शिवम् शर्मा, ज्ञानेंद्र, ओम प्रकाश शर्मा, शुभम त्रिवेदी, अमित गुप्ता, संदीप गुप्ता, रामप्रकाश यादव, गुड्डू तिवारी, प्रदीप सिंह, ज्ञान सिंह पाल, पंकज गुप्ता, नारायण तिवारी, राजू तिवारी, प्रमोद विश्वकर्मा, विकाश शर्मा, विकास कुमार, सहित सैकड़ो की तादाद मे सभी मकान मालिक व व्यापारी बंधु मौजूद रहे.

Taza Khabar