ब्रेकिंग न्यूज़ –
कंन्नौज15मार्च*व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा।
तिर्वा तहसील मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर हंगामेदार बैठक कर आर पार की लड़ाई लड़ने का एलान किया। आप को बता दे कि कंन्नौज जिले की तिर्वा तहसील में फैले भ्रष्टाचार के विरोध में बार व लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।मंगलवार को भी दूसरे दिन अधिवक्ताओं ने परिसर में नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। दोनों संगठनों के अधिवक्ताओं ने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि अधिकारियो व कर्मचारियों ने जल्द ही अपनी कार्यशैली में सुधार नही किया तो अधिवक्ता आरपार की लड़ाई लड़ेंगे। बार एसोसिएशन के संरक्षक परमानांद तिवारी अध्यक्ष ने सुरेंद्र यादव व लायर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजपूत ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया कि बिना रिश्वत दिए यहां कुछ भी काम नही होता। उनका कहना है कि तहसील प्रशासन ने तहसील में हर काम के लिये दलाल पाल रखे हैं। अगर जल्द यहां दलाली व रिश्वतखोरी पर रोक नही लगी तो अधिवक्ता खामोश नही बैठेंगे। इस दौरान कमलेश पाल, कलक्टर सिंह यादव, राजेश श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, संजीव तिवारी, भूपेन्द्र बैस, नीरज त्रिपाठी, देवेंद्र भदौरिया, अजय बघेल, मुन्नू सिंह यादव, राजेश चौहान, सतीश राजपूत, अनिल वर्मा, ब्रजकिशोर अवस्थी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
बिजुअल-प्रर्दशन करते अधिवक्ता
बाइट-संरक्षक परमानांद तिवारी, व लायर्स ऐशो0 के संरक्षक राजेन्द्र राजपूत
व सदस्य-बलवीर यादव
कन्नौज से जिला ब्यूरो चीफ शिवम गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*