औरैया9अगस्त24ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह में लगी चौपाल, अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की समस्या
फफूंद रिपोर्टर यूपी, आजतक
औरैया जनपद के भाग्यनगर की ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह की खिरिया गांव में सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे
मिलेगाआदि की जानकारी दी गई लेखपाल अशोक कुमार दोहरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मकान वर्षात में गिर गया हो तो अपना नाम लिखा दें तो जो भी हो सकता सरकारी मदद मिल सकती है महाराजपुर ग्रामवासियों ने मिलकर आवाज उठाई कि ग्राम पंचायत की बहुत आबादी ,/जगह खाली पड़ी है उसका आबंटन कराया जाये जिससे हम लोगों को रहने की समस्या है वह खत्म हो जाएगी लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी किसी ने कालोनी की किसी ने पैशन की सबकी समस्यायो का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकुमार पाल,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चंद्र गौतम वन विभाग अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,कोटा डी लर ,लेखपाल अशोक कुमार दोहरे एवम पंचायत के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….