औरैया9अगस्त24ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह में लगी चौपाल, अधिकारियों ने सुनी फरियादियों की समस्या
फफूंद रिपोर्टर यूपी, आजतक
औरैया जनपद के भाग्यनगर की ग्राम पंचायत महाराज पुर बहादुर सिंह की खिरिया गांव में सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई तथा सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे
मिलेगाआदि की जानकारी दी गई लेखपाल अशोक कुमार दोहरे ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति का मकान वर्षात में गिर गया हो तो अपना नाम लिखा दें तो जो भी हो सकता सरकारी मदद मिल सकती है महाराजपुर ग्रामवासियों ने मिलकर आवाज उठाई कि ग्राम पंचायत की बहुत आबादी ,/जगह खाली पड़ी है उसका आबंटन कराया जाये जिससे हम लोगों को रहने की समस्या है वह खत्म हो जाएगी लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी किसी ने कालोनी की किसी ने पैशन की सबकी समस्यायो का निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकुमार पाल,ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश चंद्र गौतम वन विभाग अधिकारी सुभाष चन्द्र यादव,कोटा डी लर ,लेखपाल अशोक कुमार दोहरे एवम पंचायत के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए