औरैया8अक्तूबर24*औरैया में दबंगों की दबंगई बरकरार, नही पुलिस प्रशासन का कोई भय।
औरैया से हासिम अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
दिनांक 8 अक्टूबर 2024 को फिरोज,टेनी,अम्न दादा उर्फ फरीद निवासी सततेश्वर तकिया ने सततेश्वर तकिया निवासी नफीस, नदीम,फहीम पुत्र अजीज पर चाकू सरिया से बार कर लहू लुहान कर दिया। खून से लतपथ नफीस नदीम व फहीम थाना कोतवाली औरैया पहुँचे। प्रार्थना पत्र ले लिया गया है, परन्तु कार्यवाही अभी तक कुछ भी नही हुई।
देखना अब ये है कि प्रशासन इन गुंडों पर कार्यवाही करता है या फिर उनके साथ रहमीयत बर्तता है।
जिसपे हमला हुआ है नाम नफीस नदीम नहीम बापका नाम अज़ीज़ जिसने हमला किया उनके नाम फिरोज टेनि अमन दादा उर्फ़ फरीद चाकू सरिया से हमला किया सत्तश्वर तकिया औरैया
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।