औरैया8अक्टूबर*शिक्षको का आक्रोश बना जनआंदोलन*
*अन्याय के विरोध में सड़कों पर मशाल लेकर उतरा जनसैलाब*
*दिबियापुर,औरैया।* शिक्षक नेता ओमजी पोरवाल और नीरज राजपूत,आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ शिक्षको पर लिखे फर्जी लूट के मामले में जनपद सहित पूरे प्रदेश के शिक्षको में भीषण आक्रोश पनपता जा रहा है। शुक्रवार को शिक्षक नेताओ के समर्थन में खण्ड शिक्षधिकारी विधूना के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदेश के कई जनपदों में जिला मुख्यालयों पर शिक्षको ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारियों को सौंपा। दिबियापुर में यूटा के जिला संयुक्त मंत्री धर्मेंद्र अम्बेडकर और भाग्यनगर महामंत्री मुर्शिद सिद्दकी के नेतृत्व में 500 से अधिक शिक्षक- शिक्षिकाओं ने नगर पंचायत कार्यालय दिबियापुर एकत्र होकर विशाल मशाल जुलूस निकालकर खण्ड शिक्षा अधिकारी विधूना के खिलाफ प्रदर्शन करके शीघ्र कार्यवाही की मांग की।
यूटा के जिला संगठन मंत्री शशिकांत गौतम व ब्लॉक अध्यक्ष अजीतमल राहुल यादव ने कहा कि हमारे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीएसए कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज उठाई जा रही थी,जिसमें पूर्व में एक जिला समन्वयक के भ्रस्टाचार को उजागर किया था,वही अभी हाल में बीएसए के एक बाबू के रिश्वत मांगने का मामला उजागर किया था। बीईओ विधूना ने षड्यंत्र के तहत यूटा के शिक्षको पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया है।लेकिन शिक्षक झुकने वाले नहीं है।जब तक हमारे साथियों को न्याय नहीं मिलता और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होती ये आंदोलन चलता रहेगा। मशाल जुलूस में विशाल पोरवाल, विनय वर्मा, ज्ञान प्रकाश बाथम, रोहित उपाध्याय, प्रदीप गुप्ता, मुहीत सिद्दीकी, अनुराग यादव, शशांक सैनी, दीपक गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, प्रिंस पोरवाल, मनोज राठौर, विपुल चौहान, आदित्य गुप्ता, विजय वर्मा, नेत्रपाल सेंगर, संगीता पोरवाल, सुविधा राजपूत, कल्पना पोरवाल, मोनिका गुप्ता, निशा, रविकान्त, दीपक कुमार, हिमांशु गौतम, प्रशांत, शिवम, प्रवीण त्रिपाठी, भूपेंद्र यादव, लोकेंद्र गुर्जर, सुषमा पोरवाल, रश्मि, ऋषभ त्रिवेदी, वरुण कुमार, रामानंद गौतम, भानुप्रकाश, कुलदीप पोरवाल, डॉ ओमकान्त राजपूत, प्रतिभान सेंगर, आशीष गुप्ता, शलभ अग्रवाल, पीयूष पोरवाल, दुर्गेश कुशवाहा, राजकुमार, सूरज वर्मा, लक्ष्मीकांत राजपूत, हेमंत प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
शिक्षको के समर्थन में व्यापार मंडल ने भी दी प्रशासन को चेतावनी दी है। व्यापारी मण्डल के प्रदेशीय नेता बृजेन्द्र गुप्ता गुड्डू और जिलाध्यक्ष अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर व्यापारी पुत्रो शिक्षक नेता नीरज राजपूत और ओमजी पोरवाल सहित आठ शिक्षको पर बीईओ बिधूना अवनीश द्वारा द्वारा लिखाये गए फर्जी लूट के मुकदमे की भर्त्सना की।और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर जल्द शिक्षको को न्याय न मिला तो पूरे जनपद का व्यापारी आंदोलन में शिक्षको के साथ होगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।