[08/10, 5:42 PM] Ram Prakash Sharma: *नवरात्र में भी बिधूना क्षेत्र में रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती जारी*
*बसपा सरकार से भी अधिक बिजली के हालात बदतर उपभोक्ता परेशान*
*बिधूना,औरैया।* भले ही सरकार बिजली व्यवस्था बेहतर होने के दावे कर अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन बिधूना क्षेत्र के उपभोक्ता भीषण गर्मी में रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती से बुरी तरह हलकान हो रहे हैं। नवरात्र पर बिजली कटौती सबसे अधिक खल रही है। बिजली संकट से आजिज उपभोक्ता आगामी चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना रहे हैं। भले ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बिजली व्यवस्था बेहतर होने के दावे कर स्वयं अपनी पीठ थपथपाई जा रही है लेकिन बिधूना क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र रुपपुर सहार के अधिकारियों की मनमानी का आलम यह है कि पिछले लगभग एक पखवारे से इस उपकेंद्र से संबंधित गांव शाम होते ही बिजली बंद रहने से अंधकार में डूब जाते हैं। रात्रिकालीन अघोषित बिजली कटौती किए जाने से भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं की नींद हराम हो रही है। यही नहीं दिन के समय भी बिजली की आंख मिचौली ही होती है जिससे आलम यह है कि 24 घंटे में 4 घंटे भी बिजली नसीब नहीं हो पा रही है। यूं तो सरकार द्वारा त्योहारों पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे किए जा रहे हैं लेकिन नवरात्र के बावजूद भी गहराया बिजली संकट सरकार के झूठे दावों की पोल खोल रहा है। इस उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति अक्सर ही छिन्न-भिन्न रहती है और शिकायतों के बावजूद कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में विद्युत विभाग व शासन के प्रति भारी आक्रोश भड़क रहा है।
[08/10, 5:42 PM] Ram Prakash Sharma: *उचक्कों ने महिला के वैग से पार किए 1 लाख*
*औरैया।* मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी आशा देवी पत्नी स्व.प्रेमशंकर कश्यप गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे कानपुर रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में चेक से एक लाख रुपये निकालने गईं थी। पीडि़ता ने बताया कि जहां से मैने एक लाख रुपये निकालकर अपने बैग में रख लिए। इसके उपरांत वह बैंक से निकलकर थोड़ी दूर चलकर गईं थी। कि तभी बैग हल्का लगने पर उन्होंने बैग में हाथ डालकर देखा तो उसमें से रुपये नदारत थे। बैग से रुपये गायब देख महिला सड़क पर बेहोश होकर गिर गई। अचानक से महिला को गिरता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जहां लोगों ने महिला के चेहरे पर पानी डालकर उसे होश में लाए। पीडि़ता ने लोगों का बताया कि उसकी बैग काटकर किसी ने एक लाख रुपये निकाल लिए हैं। पीडि़ता ने अपने घर फोन से सूचना दी। जिस पर उसके बच्चों ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। पता करेगे।
[08/10, 6:45 PM] Ram Prakash Sharma: *युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन आमंत्रित*
*युवा उत्सव में हिस्सा लेने हेतु 11 अक्टूबर तक होंगे पंजीकरण*
*युवा- उत्सव में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखायें*
*प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर है युवा उत्सव*
*12 अक्टूबर को आयोजित होगा युवा उत्सव*
*औरैया।* जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर औरया में युवा उत्सव का आयोजन होगा। युवा उत्सव में में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचपुडी, शास्त्रीय गायन- हिन्दुस्तानी एवं कर्नाटक, मृदगम, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनियम (लाइट), बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) एवं एकांकी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मिलित किया जायेगा। जनपद के समस्त विकास खण्डो के अतिरिक्त समस्त विद्यालयो, महाविद्यालयों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहाँ छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु प्रतिभाशाली कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए । जनपद के विजयी कलाकार मण्डल स्तर पर कानपुर नगर में 21 अक्टूबर को प्रतिभाग करेंगे । जनपदीय युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु पंजीकरण की अन्तिम तिथि 11 अक्टूबर है। अतः युवा उत्सव में प्रतिभाग हेतु जनपद के इच्छुक कलाकार विकास खण्डो में खण्ड विकास अधिकारी / क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर या सीधे ही विकास भवन कक्ष संख्या 51 पर अपना नाम, पता, उम्र एवं विधा का स्पष्ट रूप से उल्लेख करते हुए कार्यक्रम हेतु पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
[08/10, 6:45 PM] Ram Prakash Sharma: *नरोत्तमपुर में आयोजित हुआ विधिक जागरूकता शिविर*
*औरैया।* जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार शुक्रवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया दिवाकर कुमार के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक जागरूकता शिविर डोर टू डोर कैंपेन का आयोजन तहसील औरैया के ग्राम नरोत्तमपुर में किया गया। जिसमें लोगों को विधिक जानकारी, विधिक सहायता हेतु जानकारी, नालसा स्कीम एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विधिक जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों को बताया गया कि वह अपने अधिकार के प्रति जागरूक हो एवं न्यायालय की कार्य प्रणाली के प्रति जागरूक हो तथा ऐसे व्यक्ति जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हैं उनको अपने मुकदमे की पैरवी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया से निशुल्क अधिवक्ता प्रदान किए जाएंगे। उक्त विधिक साक्षरता शिविर में पराविधिक स्वयंसेवक, ग्रुप लीडर लालता प्रसाद, प्रीति, सोनी, राघवेंद्र प्रसाद, किरण, मीनाक्षी, लेखपाल अगम तिवारी, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
[08/10, 6:56 PM] Ram Prakash Sharma: *बाइक से गिरकर आढ़ती गंभीर घायल*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला बनारसीदास निवासी आढ़ती दुर्गेश 45 बर्ष पुत्र रामऔतार शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे घर से पॉवर हाउस जाने के लिए निकले थे। तभी उन्हें किसी काम से दिबियापुर रोड पर जाना पड़ गया। जैसे ही उनकी बाइक दिबियापुर रोड स्थित चौधरी विशंभर सिंह भारतीय विद्यालय इंटर कालेज के सामने पहुंची ही थी। घायल के छोटे भाई लालजी ने बताया कि तभी कहीं से बंदर उनकी बाइक पर कूद गया। जिससे दुर्गेश बाइक समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने दौड़कर आढ़ती को उठाया। लहूलुहान हालत देख तत्काल एंबुलेंस बुलाकर 50 शैय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये। उधर डॉक्टरों ने आढ़ती हालत गंभीर देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर24* मोबाइल चोरी एवं चेन्नई के मामले को लेकर दो अभियुक्त गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24*पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमेका विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का किया उद्घाटन।
पूर्णिया बिहार 23 दिसंबर 24* मशहूर व मारूफ शख्सियत डॉक्टर एस पी सिंह के निधन पर विजय खेमका ने किया ग़म का इजहार ।