औरैया8अक्टूबर*देवी मंदिरों पर द्वितीय दिन मां ब्रह्मचारिणी का हुआ श्रृंगार*
*जिले के विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ भजन कीर्तन का हुआ आयोजन*
*औरैया।* शारदीय नवरात्रि के द्वितीय दिन शुक्रवार को जिले में विभिन्न देवी मंदिरों व घरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने नव दुर्गा के द्वितीय दिन शुक्रवार को ब्रह्मचारिणी की श्रद्धालु भक्तगणों पूजा अर्चना एवं उपासना की , इसके साथ ही अपने घरों पर मां दुर्गा की झांकियां सजाई तथा पूजा पाठ किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण देवी मंदिरों पर पहुंचे तथा कुछ लोगों ने अपने घरों पर ही मां दुर्गा की द्वितीय स्वरूप ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की है। औरैया समेत जनपद के विभिन्न कस्बों में भी देवी मंदिरों पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए देवी मां की स्तुति की।
शारदीय नवरात्रि को लेकर औरैया के विभिन्न देवी मंदिरों दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली मंदिर के अलावा शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर , मोहल्ला बनारसीदास स्थित महामाया कालीमाता मंदिर , महावीर गंज स्थित कालीमाता मंदिर , मोहल्ला नरायनपुर स्थित संतोषी माता व गमा देवी मंदिर के अलावा शीतला माता मंदिर , राम जानकी मंदिर , विंध्यवासिनी मंदिर के साथ ही कस्बा दिबियापुर , सहायल , कंचौसी , सहार , बेला , बिधूना , एरवाकटरा अछल्दा , फफूंद ,अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज व अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी देवी मंदिरों पर श्रद्धालु भक्तगणों की भीड़ उमड़ी। पूजा पाठ का यह सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। महावीर गंज काली माता मंदिर व फूलमति मंदिर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ , वही माता रानी का भव्य श्रृंगार व आरती की गई। इसी तरह से स्थानीय बड़ी माता मंदिर पढ़ीन दरवाजा तथा दुर्गम बीहड़ में स्थित मां मंगला काली के दर्शन के लिए श्रद्धालु भक्तगणों का देर शाम तक आवागमन रहा। पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु भक्तगणों की कतार लगी रही। जनपद के विभिन्न कस्बों में भी देवी मंदिरों पर भजन कीर्तन का आयोजन होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। मां ब्रह्मचारिणी की पूजा पाठ के लिए महिलाओं में विशेष उत्साह देखा गया।
More Stories
कानपुर नगर29जुलाई25*कानपुर लूट की शिकार हुई महिला को अभी तक नहीं मिला न्याय,आरोपी क्षेत्र में बेख़ौफ़*
मिर्जापुर:29 जुलाई 25 *खंड विकास अधिकारी ने की बैठक*
सहारनपुर29जुलाई25*नापतोल विभाग की कार्रवाई के बाद कोर्ट ने जारी किए गैर जमानती वारंट कई गिरफ्तार…*