November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया7अप्रैल*अमावता राशन डीलर की शिकायतों का सिलसिला जारी

औरैया7अप्रैल*अमावता राशन डीलर की शिकायतों का सिलसिला जारी

औरैया7अप्रैल*अमावता राशन डीलर की शिकायतों का सिलसिला जारी

 

अजीतमल। अमावता राशन डीलर की शिकायतों का सिलसिला जारी है जिसको देखते हुए एसडीएम अजीतमल को ग्राम प्रधान ने कुछ दिन पहले एफिडेविट के साथ शिकायती पत्र दिया था को देखते हुए टीम गठित कर जांच के आदेश दिए जिस टीम में वीडियो अजीतमल और तहसीलदार अजीतमल के साथ सप्लाई इंस्पेक्टर निखिल कुमार और रोहित मौर्या बाबू , राशन डीलर के पुत्र मोनू ने आज अमावता राशन डीलर की शिकायतों के संबंध में 61 शिकायतों को दर्ज किया जिसमें मुख्य रुप से घाटोली, राशन मैं कटौती, अपनी मनमानी से राशन में यूनिट काटना, दबंगई दिखाते हुए लाभार्थियों को बेइज्जत से भगा देना, कोटे को दो या 3 दिन से ज्यादा ना खोलना, अंत्योदय कार्ड धारक को चीनी ढाई किलो देना,गांव से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी से आए हुए लाभार्थियों को अगले दिन का समय दे देना इत्यादि काफी शिकायतें दर्ज की गई जिसको देखते हुए टीम ने कुछ समय मे कार्यबाई करने की बात कही।

कैमरामैन जूली इण्डियन के साथ प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट यूपीआजतक