July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया7अक्टूबर*शिक्षको ने राज्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा*

औरैया7अक्टूबर*शिक्षको ने राज्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा*

औरैया7अक्टूबर*शिक्षको ने राज्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा*

*दिबियापुर,औरैया।* यूटा के पदाधिकारियों समेत आठ शिक्षको पर दर्ज लूट के फर्जी मुकदमे के विरुद्ध शिक्षको का आक्रोश दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।गत दिवस एसपी कार्यालय का सैकड़ो शिक्षको ने घेराव के बाद गुरुवार को शिक्षको ने तय कार्यक्रम के मुताबिक यूटा के जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश बाथम और सहार महामंत्री आशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में दिबियापुर में शाम 5 बजे बाइक रैली निकालकर कृषिराज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत के आवास पर प्रदर्शन करके ज्ञापन सौंपा। शिक्षक नेता रोहित उपाध्याय, विनय वर्मा और विशाल पोरवाल द्वारा राज्यमंत्री को अवगत कराया गया कि एबीएसए बिधूना के भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा को पार करके सरकार की छवि धूमिल की जा रही है। उनके भ्रष्टाचार का विरोध करने वाले शिक्षको पर दमनात्मक कार्यवाही करके लूट के फर्जी मुकदमे लिखवाए जा रहे हैं।जो शर्मनाक है, शिक्षको ने अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रस्टाचार के विरोध के कारण साजिश के तहत खण्ड शिक्षधिकारी विधूना अवनीश यादव के द्वारा यूटा के शिक्षक नेता ओमजी पोरवाल, नीरज राजपूत, आलोक बाबू गुप्ता सहित आठ शिक्षको को फर्जी लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया। अगर निर्दोष शिक्षको के खिलाफ मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो पूरे प्रदेश में निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में सुनीता कटियार, मोनिका गुप्ता, कल्पना पोरवाल, सुविधा राजपूत, संगीता पोरवाल, निशा गौतम, प्रदीप गुप्ता, अनिल पाल, अवनीश राजपूत, दीपक गुप्ता, रजत त्रिवेदी,आदित्य गुप्ता, मुकेश राजपूत, प्रशांत चतुर्वेदी, कुलदीप पोरवाल, विजय वर्मा, रविकान्त पोरवाल, कृष्णकांत त्रिवेदी, प्रशांत गुप्ता, सचिन तिवारी, भानुप्रकाश सहित सैकड़ो शिक्षक रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.