July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया7अक्टूबर*निराश्रित महिला की खेती बैनामा कराने का बनाया दबाव*

औरैया7अक्टूबर*निराश्रित महिला की खेती बैनामा कराने का बनाया दबाव*

औरैया7अक्टूबर*निराश्रित महिला की खेती बैनामा कराने का बनाया दबाव*

*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरान निवासी एक अशिक्षित निराश्रित महिला ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उसने नामजद विपक्षीगणों पर तहसील में स्टांप पर अंगूठा लगवा लेने तथा खेती को बैनामा करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुरान निवासी अशिक्षित निराश्रित महिला तारावती पत्नी स्वर्गीय सोवरन लाल ने गुरुवार को मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा को दिए शिकायत ही प्रार्थना पत्र में कहा है कि 5 अक्टूबर 2021 को उसके ही गांव के नामजद लोगों ने बैंक से लोन दिलाने की बात कहकर साजिश , षड्यंत्र करते हुए खेती बैनामा कराने का प्रयास किया। इसके साथ ही तहसील औरैया में ले गये। जहां पर उन लोगों ने उससे कोरे स्टांप पेपर पर अंगूठा लगवा लिया। जब उसके पुत्र सतीश कुमार को तहसील जाने का पता चला तो वह तहसील परिसर में पहुंच गया और उसे किसी तरह से घर ले आया। उपरोक्त विपक्षीगण पीड़ित को लगातार जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहते हैं कि यदि उसने खेती का बैनामा नहीं किया तो जान से मार देंगे। कहा कि विपक्षीगणों के द्वारा उससे जो भी कूट रचित कार्य कराया गया है, उसे निरस्त समझा जाए। पीड़ित अशिक्षित निराश्रित महिला ने विपक्षीगणों के खिलाफ जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.