November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

औरैया6अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की महत्वपूर्ण खबरें

[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *गुंजन रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन,दिबियापुर नगर की सबसे सुंदर सड़क बनेगी गुंजन रोड*

*दोनों साइड कवर्ड नाला बनेंगे, रोड लाइट भी लगेगी*

*फोटो – क्षेत्रीय सभासदों के साथ भूमि पूजन करते अध्यक्ष राघव मिश्रा*

कलमकार

*दिबियापुर,औरैया।* नगर के वीआईपी इलाके में शुमार गुंजन सिनेमा रोड को नगर की सबसे सुंदरतम सड़क बनाने की कवायत शुरू हो गई है। कुल एक करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से 5 मीटर चौड़ी सीसी सड़क व दोनों साइड कवर्ड नाला का निर्माण कराया जाएगा। सड़क और नाला के बीच की जगह को इंटरलॉकिंग से कवर किया जाएगा। रोड लाइट भी लगाई जाएगी।
गुंजन रोड निर्माण के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने क्षेत्रीय सभासद अभय प्रजापति भूरे व राजीव शर्मा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि गुंजन चौराहे से लेकर कैंझरी की ओर 450 मीटर लंबाई में 8 इंच मोटी व पांच मीटर चौड़ी सीसी सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए दोनों साइड आवश्यकतानुसार चौड़े कवर्ड नाला का निर्माण कराया जाएगा। दूसरे चरण में इस नाले को आगे बढ़ाकर कैंझरी साइफन से कनेक्ट कर दिया जाएगा, इससे नगर के एक बड़े हिस्से की जल निकासी व्यवस्था और बेहतर होगी। नाला और सड़क के बीच बचने वाली खाली जगह में इंटरलॉक बिछाया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों से कहा गया है कि इस नई बनने वाली सड़क के दोनों और नाले से सटाकर अतिरिक्त पाइपलाइन बिछाई जाए जिससे स्थानीय लोगों को भविष्य में जलापूर्ति कनेक्शन दिए जा सकें और दोबारा सड़क न खोदनी पड़े। इसी तरह कुकिंग गैस कंपनी को भी स्थानीय लोगों को कनेक्शन देने के लिए अलग से व्यवस्था करने को कहा गया है। इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, ब्रह्म प्रकाश गुप्ता,सभासद राहुल दीक्षित, आदित्य दुबे, राजेंद्र दुबे, मंगल नायक, अमित तिवारी रवि , सुधीर तिवारी, मोनू बाजपेई, रीतेश शुक्ला ,अनुरुद्ध दुबे आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *गमा देवी छोटी माता मंदिर पर गमा देवी मां काली व भैरव बाबा एवं नंदी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा की गई*

कलमकार

*फफूंद,औरैया।* नगर फफूंद के मोहल्ला मोतीपुर में गमा देवी छोटी माता मंदिर पर मां काली भैरव बाबा नंदी भोले बाबा, की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। शनिवार को हवन पूजन एवं कलश यात्रा व मूर्तियों को नगर परिक्रमा बड़ी माता मंदिर, गुपली लाल मंदिर, अस्तल मंदिर, टीकम दास मंदिर कराकर मंदिरों के होते हुए छोटी माता पहुंची। मंदिर के कार्यक्रम में उपस्थित रहे रघुवीर कुशवाहा, सुंदरलाल कुशवाहा, प्रेम सिंह कुशवाहा, कमल सिंह कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, मुकेश कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा, राममिलन कुशवाहा, छोटे उर्फ लल्ला, कमलेश कुशवाहा, भारत कुशवाहा, आशीष पोरवाल, पम्मी गुप्ता, रवि यादव, शिव वीर, राजीव कठेरिया सभासद, गौरव कठेरिया, बृजेश शास्त्री, राजेंद्र शास्त्री, दीपू शास्त्री, यादव, बबलू यादव, रेनू गुप्ता पत्रकार, गीता कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, अनिल कुशवाहा आदि लोग बड़ी संख्या में श्रद्धालूगण रहें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *औरैया में शोहदों के पीछा करने से तंग आकर छात्रा ने नदी में कूदकर जान दी*

*कॉपी में स्कूटी का नंबर लिखा पुलिस सीसीटीवी से कर रही तलाश*

*एसडीआरएफ टीम ने शव बाहर निकाला, परिजनों में मचा कोहराम*

कलमकार

*फफूंद,औरैया।* शोहदों के पीछा करने से तंग आकर फफूंद के पास जुआ पुल से कक्षा नौ की छात्रा ने सेंगुर नदी में कूद गई। शनिवार को दूसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने छात्रा का शव बरामद किया। शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस शोहदों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। .फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय बेटी कस्बे के ही एक स्कूल में कक्षा-9 की छात्रा थी। वो स्कूल के बाद कस्बे में ही कोचिंग भी पढ़ती थी। शुक्रवार की देर शाम वह पढ़ने के बाद वह अपनी सहेली के साथ साइकिल से फफूंद से गांव जा रही थी। जुआ सेंगुर नदी पुल पर उसकी सहेली पुराने पुल पर सैय्यद बाबा की मजार पर प्रसाद चढ़ाने चली गई और छात्रा साइकिल से नए पुल पर चली गई। पुल पर पहुंचते ही उसने साइकिल खड़ी करके उस पर अपना स्कूली बैग भी रख दिया और पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गई। रात होने के कारण गोताखोर उसे तलाश नहीं पाए। शनिवार की सुबह एसआरडीएफ की टीम ने रेस्क्यू कर पुल से एक किलोमीटर दूर शव को बरामद कर लिया। परिजनों में कोहराम मच गया। छात्रा की मां ने बताया की एक स्कूटी सवार कुछ लड़के उसका पीछा करते थे, जिससे वह परेशान थी। . पिछले शुक्रवार को स्कूटी सवार लड़के पीछा कर रहे थे तो उसने पिकेट पर लगी पुलिस से बताया तो पुलिस वाले घर छोड़ गये थे। इसके बाद हम लोगों ने तय किया था की उसे सुबह बस से ट्यूशन के लिए भेजेगी। लेकिन उसकी बेटी को लगता था की पापा को पता चल गया तो उसका ट्यूशन न बंद करा दिया जाए। पापा दिल्ली में रहकर एक सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करते है। रोते हुए मां का कहना था की उसे नहीं पता था की ऐसा हो जायेगा। ट्यूशन में साथ जाने वाली छात्रा की सहेली ने बताया की स्कूटी सवार युवक अक्सर हम लोगों की साइकिल के आगे पीछे घुमाता रहता था। जिससे छात्रा को काफी डर लग रहा था। वह पढ़ना चाहती थी और उसे डर था सबको पता चला तो ट्यूशन बंद करा दिया जाएगा। जिससे उसकी पढ़ाई प्रभावित होगी और कैरियर खराब हो जायेगा। छात्रा ने अपनी कॉपी पर स्कूटी का नंबर लिख रहा था। नंबर चेक करने पर वह प्लेटिना बाइक का निकला। पुलिस अब आसपास और पेट्रोल-पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जिससे की स्कूटी सवार शोहदों को पकड़ा जा सके। थानाप्रभारी गंगा दास गौतम ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शोहदों की तलाश की जा रही है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *मौसम का मिजाज बदला संक्रामक बीमारियां बढ़ी*

*सीएससी बिधूना में मरीजों की जुट रही भारी भीड़*

कलमकार

*बिधूना,औरैया।* पिछले दिनों हुई बारिश के बाद बढ़ी भीषण गर्मी व उमस के चलते संक्रामक बीमारियां तेजी से फैलने लगी है। आलम यह है की बीमारी से पीड़ित मरीजों की सीएचसी बिधूना में प्रतिदिन भारी भीड़ जुटती नजर आ रही है। .पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अचानक भीषण गर्मी उमश के चलते बदले मौसम के मिजाज से बुखार टाइफाइड मलेरिया खांसी जुकाम डायरिया पेट दर्द पेचिश आदि संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसारती नजर आ रही हैं। आलम यह है कि शनिवार को बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उक्त बीमारियों से पीड़ित मरीजों की उपचार के लिए ओपीडी में भारी भीड़ लगी रही। इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि बदले मौसम के चलते छुटपुट बीमारियां तेजी से बढ़ गई है। हालांकि स्थिति नियंत्रण में है। चिकित्सकों का यह भी कहना है कि लोगों को चाहिए वह इस समय अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर तत्काल नजदीकी पीएचसी व सीएचसी पर उपचार कराएं इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *सीओ ने सुरक्षा के दृष्टिगत पटाखा भंडारण गोदामों का किया निरीक्षण*

*सीसीटीवी कैमरे लगवाए आतिशबाजों को दी सख्त हिदायत*

कलमकार

*बिधूना,औरैया।* पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर शंकर के निर्देशन में बिधूना के सीओ व कोतवाल द्वारा बिधूना कस्बे में आतिशबाजी भंडारण गोदामों का निरीक्षण किए जाने के साथ संबंधित आतिशबाजों को आतिशबाजी के सुरक्षित रखरखाव की सख्त हिदायत दी गई है वही गोदामों के आसपास सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गये। .सीओ बिधूना भरत पासवान व कोतवाल महेंद्र सिंह द्वारा बिधूना कस्बे के अछल्दा रोड पर स्थित आतिशबाजी भंडारण गोदामों का निरीक्षण किया गया साथ ही संबंधित व्यापारियों को आतिशबाजी के सुरक्षित रखरखाव आदि के संबंध में सख्त हिदायत दी गई वहीं गोदामों के आसपास चार सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। सीओ व कोतवाल द्वारा बिधूना कस्बे के अछल्दा रोड पर स्थित प्राचीन ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर के सामने सड़क पर अवैध रूप से लगने वाले फल चाट आदि की दुकानें भी हटवा दी गई है जिससे मंदिर में पूजा अर्चना के लिए आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी राहत महसूस हो रही है वहीं सड़क पर प्रतिदिन घंटों लगने वाले जाम के झाम से भी लोगों को निजात मिल गई है। सीओ व कोतवाल द्वारा देवी मंदिरों के साथ ही पंडालों में सजी देवी प्रतिमाओं के मौके पर आरती आदि कार्यक्रमों के समय कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जा रही है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *अघोषित बिजली कटौती और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान*

*दिन और रात में दर्जनों बार बिजली की आवाजाही का दौर चलता रहता है*

कलमकार

*कंचौसी,औरैया।* काफी दिनों से बिजली विभाग द्वारा की जा रही बार बार ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन और रात में दर्जनों बार बिजली की आवाजाही का दौर चलता रहता है। जिससे विद्युत उपकरणों को नुकसान पहुंच रहा है। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस संबंध में जब जेई सतीश जायसवाल को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण उपभोक्ता परेशान हैं। .रात को हो रही कटौती से उपभोक्ताओं की नींद तक पूरी नहीं हो पा रही है। कम बिजली मिलने के चलते इन्वर्टर और मोबाइल तक चार्ज नहीं हो पा रहे हैं और कल कारखाने भी बिजली कटौती से प्रभावित हो रहे हैं। उधर लोकल फाल्ट व ओवरलोड के चलते हो रही ट्रिपिंग से समस्या और विकराल हो गई है। हालांकि अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए है। जब कि इस समय नवरात्रि का त्यौहार चल रहा है। मंदिरों में जागरण और सजावट भी है। लेकिन बिजली की समस्या ने पूरे त्यौहार को मिट्टी में मिला रखा है। उपभोक्ताओं द्वारा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का समाधान नही हो रहा है।असेनी पावर हाउस से जुड़े बिहारीपुर उपकेंद्र की बिजली कई घण्टे कटौती की जा रही है। सरकार का शहर को 24 घंटे, तहसील मुख्यालय के उपभोक्ताओं को 21 व गांव के उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली देने का फरमान है। लेकिन इन दिनों बिजली की कटौती तेज हो गई है। कंट्रोल से ही दिन रात मिलाकर चार से पांच घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। इसके अलावा दिन में भी यही हाल रह रहा है दिन में सुबह जाने के बाद बिजली दोपहर को आती है। उपभोक्ताओं का कहना है। कि अघोषित बिजली कटौती से परेशान हो चुके हैं।शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नही हो रही है। सुबह के समय से कटौती दोपहर तक चलती है और रात्रि में दो से तीन घण्टे की जा रही है।इस संबंध में जेई सतीश जायसवाल ने बताया ओवरलोड होने की वजह से कटौती की जा रही है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा*

*ब्लॉक स्तर चयनित 5 होनहार बच्चे जनपद स्तर पर करेंगे प्रतिभाग*

कलमकार राम प्रकाश शर्मा

*औरैया।* सदर विकासखंड में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्त का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रोद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अन्तर्गत कंम्पोजिट विद्यालय तुर्कीपुर में विज्ञान आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में विकास खंड औरैया के सभी उच्च प्राथमिक व कंम्पोजिट विद्यालय से विद्यालय स्तर पर चयनित तीन तीन होनहारों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ उप शिक्षा निर्देशक/डाइट प्राचार्य जी एस राजपूत द्वारा किया गया। इस मौके पर डाइट प्राचार्य ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास होता है जो कि जीवन के सभी क्षेत्रों में बच्चों की सफलता का मार्ग प्रशस्त करता है। प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से 114 छात्रों – छात्राओ ने भाग लिया। जिसमें प्रथम चरण के बाद 25 छात्र छात्राओं का चयन किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण की क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए 5 होनहार छात्रों का चयन हुआ। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए उन्हें जनपद स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। फाइनल राउंड में 5 अव्वल आये बच्चों में उच्च प्राथमिक विद्यालय बबाइन से मोहिनी, यूपीएस बरमूपुर से खुशी, यूपीएस तालेपुर से अभिनीति, यूपीएस पड़रिया से अनुष्का, यूपीएस जैतापुर से निशा थे। जिन्हें डाइट प्राचार्य एस राजपूत, बीईओ अजय विक्रम सिंह,एसआरजी सुभाष रंजन दुबे, सुनील दत्त राजपूत, व अलका यादव द्वारा सम्मानित किया गया। एआरपी विज्ञान ओम नारायण दुबे ने बताया कि विज्ञान क्विज प्रतियोगिता दो चरणों में पहले चरण में लिखित परीक्षा एवं द्वितीय चरण में सुपर 25 के साथ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसके साथ ही सुपर 25 बच्चों के साथ साक्षात्कार करते हुए पांच बच्चों का चयन जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया इन बच्चों के एसएमसी खाते में तीन (3000) हजार की धनराशि और मेडल प्रदान किए गये। इस मौके और सहायक अध्यापक कुलदीप चतुर्वेदी, सत्यम दुबे, अतुल मिश्र, जतिन शर्मा, विशाल सिंह, आशीष मिश्रा, सचिन कुमार, विकास सक्सेना, सपना दुबे, ज्योति कुशवाहा, उपासना गुप्ता, शशांक पांडेय, राकेश कुमार, मिथलेश कुमारी, उपासना, सुजाता गौतम, आकांक्षा अग्रवाल,अपर्णा गुप्ता, दिव्या चतुर्वेदी, नीतू गुप्ता, नीककमल, रविकांत सहित विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चे मौजूद रहें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप*
*- पुलिस घटना को मान रही आत्महत्या*

कलमकार

*अयाना,औरैया।* थाना क्षेत्र के कोठी दासपुर में शनिवार दोपहर बाद एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे पर दुपट्टे के फंदे से लटकता मिला। जानकारी पर आए मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है।
मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के रानीपुर निवासी प्रीति बंजारा 25 की शादी 2016 में कोठी दासपुर निवासी युवक के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे ईशू, नीशू भी हैं। शनिवार शाम को पांच बजे के करीब परिजन ने उसका शव कमरे में पंखे पर फंदे से लटकता देखा। मौके पर आए मृतका के भाई सुनील व मां यशोदा ने बताया कि ससुरालीजन बेटी को प्रताड़ित करते थे। शनिवार को ससुरालीजनों ने बेटी की पीट- पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका दिया। मारपीट की वजह से उसका शरीर नीला पड़ गया है। सूचना पर पहुंचे सीओ अजीतमल अशोक कुमार, कानूनगो प्रकाश चौधरी ने शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्यता मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *लूट का माल खरीदने वाला सुनार गिरफ्तार*

*- दिनदहाड़े बदमाशों ने तमंचा लगाकर दंपती से की थी लाखों की लूट*

कलमकार

*अछल्दा,औरैया।* बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर हुई दिनदहाड़े बदमाशो ने तमंचा लगाकर दंपति के साथ नगदी पर जेवर लूट कर फरार हो गयें। पुलिस ने खुलासें के लिए दाे टीमों का गठन किया था। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को इटावा में लगे दुकान में सीसीटीवी कैमरा को चेक किया गया। पुलिस ने लूट का माल खरीदने व कब्जे में रखने वाले एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया।
बीते 22 सितंबर को अवनीश कुमार पुत्र मनोज कुमार अपनी पत्नी को ससुराल मैनपुरी से अपने गांव कहारन आ रही थी, तभी रास्ते में ग्राम सुभानपुर के पास बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर एक काली पल्सर सवार तीन युवक ने नगदी, जेवरात व मोबाइल लूट लिए थे। जिसका मुकदमा थाना अछल्दा में दर्ज कराया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इटावा सिविल लाइन से शालिनी ज्वैलर्स के मालिक सुनार कृष्ण गोपाल पुत्र बीरबल राजपूत निवासी नगला नगोली सिविल लाइन को कचौरा रोड से गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से लूटे गए सोने के जेवरात को गलाकर बनाई गई सिक्का आकार की सिल्ली व माल बेचने खरीदने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई थी।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *गृह क्लेश से युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास*

कलमकार

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुराना अछल्दा निवासी युवक ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनो ने युवक को फंदे से उतार कर सीएचसी उपचार के लिए ले गयें।शुक्रवार की देर रात मुहम्मद इसरायल 22 वर्षीय युवक ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या का प्रयास किया। परिजनो ने युवक को उपचार के लिए सीएससी में भर्ती कराया है। ग्रामीणों के अनुसार युवक का घर विवाद हो गया विवाद बढने पर युवक ने कमरा बन्द कर के फांसी लगाने का प्रयास किया तो परिजनों ने देख लिया। तुरंत परिजन कमरे गए और फंदे से उतार कर सीएचसी ले गये, जहाँ युवक हालत में सुधार है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *मिलावट रहित खाद्य पदार्थों की उपलब्धता के लिए चलाया जा रहा अभियान*

कलमकार राम प्रकाश शर्मा
*औरैया।* आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन् उ0प्र0 लखनऊ के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में नवरात्रि के त्योहार के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित तथा मिलावट रहित खाद्य पदार्थो की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आज 05 अक्टूबर 2024 को रूहाई मोहाल औरैया स्थित श्याम मिष्ठान भण्डार से पनीर एवं बर्फी का नमूना, मुरादगंज स्थित राजजी किराना स्टोर से सिंघाड़े का आटा व सरसों का तेल का नमूना संग्रहीत किया गया तथा लगभग 109 लीटर सरसों का तेल अनुमानित मूल्य रुपए -15,260/ का सीज किया गया। उपरोक्त संग्रहीत नमूनें जाॅच हेतु खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला में प्रेषित किये जा रहे हैं। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण महेन्द्र प्रताप सिंह, श्री वीरन सिंह, विजय कुमार श्रीवास उपस्थित रहें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *बिकूपुर बंबे में खड़े खरपतवार तो कैसी सिल्ट सफाई बंबा ढूंढना मुश्किल*

कलमकार

*बिधूना,औरैया।* कहने को तो वैसे भी रतनपुर माइनर से निकली बिकूपुर शिवपुर माइनर में शायद ही साल में कभी एक दो बार पानी के दर्शन हो जाए तो गनीमत होती है लेकिन बंबे की हर वर्ष सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट तो अवश्य होता नजर आ रहा है लेकिन सिल्ट सफाई के बाद भी जिस तरह से बिकूपुर माइनर खरपतवार कूड़ा सिल्ट व पेड़ों से पटी पड़ी है उससे इस बंबे में टेल तक पानी पहुंचने की बात सोचना तो बेमानी होगा ही साथ ही इस खरपतवार पेड़ों के कारण इस बंबे आम लोगों के लिए ढूंढना भी काफी मुश्किल होगा। क्षेत्रीय किसानों द्वारा उक्त बंबे में टेल तक पानी पहुंचाए जाने की लगातार गुहारें लगाई गई लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे किसान हार थक कर खामोश बैठ गए। आखिरकार जब इस बंबे में पानी ही टेल तक नहीं पहुंच पाता है तो फिर सिल्ट सफाई के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग क्यों होता है और फिर यह कैसी सिल्ट सफाई है जब खरपतवार सिल्ट के कारण इस बंबे को ढूंढना ही मुश्किल हो। इस बंबे के किनारे स्थित गांवों के किसान लंबे अर्से से पानी न आने के कारण फसलों की बर्बादी का दंश झेलने के बाद हार थक कर बैठ गयें हैं। क्योंकि बंबे में टेल तक पानी पहुंचाए जाने की लगातार गुहारें लगाए जाने के बावजूद किसी ने उनकी नहीं सुनी है। क्षेत्रीय बुद्धिजीवियों ने उक्त बंबे में सिल्ट सफाई के नाम पर अब तक हुए सरकारी धन के दुरुपयोग की जांच कराए जाने और इसमें दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *लोक निर्माण विभाग की अनुमति बिना सड़क खोदने पर विभाग करें कार्यवाही*

कलमकार

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र में हर घर जल योजना सहित अन्य योजनाओं के लिए खोदी जाने वाली सड़को के लिए लोक निर्माण विभाग की अनुमति होनी चाहिए। यह बात जिलाधकारी डा. इंद्र मणि त्रिपाठी ने कही। वह अजीतमल तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर, सी एम ओ सुनील कुमार, डी एफ ओ, एस डी एम अमित कुमार त्रिपाठी के शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को आड़े हाथों लेते हुए जांच कर कार्य वाही के लिए आदेशित किया। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस उपरांत उन्होंने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। कार्यालयों मे डॉक्यूमेंट के रख रखाव को देखते हुए संतुष्ट नज़र आये।
*बुजुर्गों को देख दिये कुर्सी पर बिठाने के आदेश*
रहमा पुर गाँव निवासी राम बेटी पत्नी गोरेलाल विधवा पेंशन के लिए आई थी। राजरानी पत्नी पंचम लाल निवासी अयाना नाती के साथ शिकायती पत्र हाथ मे लेकर सभागार मे आई। वही एक बुजुर्ग प्रेमकुमारी भी लकड़ी के सहारे आकर वृद्धा वस्था पेंशन की गुहार लगाने आई थी। सभागार मे इन्हें आता देख जिलाधिकारी और एस पी की निगाहें इनकी ओर हो गई। उनके इशारों को समझते ही वहाँ मौजूद कोतवाल राजकुमार सिंह ने बुजुर्गों को सहारा देकर कुर्सी डालकर बैठाया। लोग प्रशासनिक अधिकारियों की मानवीयता की प्रशंसा करते नज़र आये।
*व्यवस्था परक शिकायतों का निस्तारण किया जाए- जिलाधिकारी* जो शिकायते आ रही है उनका व्यवस्था परक निस्तारण किया जाए ग्राम सभा की सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त और विवाद रहित किया जाए। विवादो का निस्तारण किया जाए। कुल 132 शिकायतों मे से 22 शिकायतों को निस्तारित किया गया है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित न होेने पर जिला प्रोबोशसन अधिकारी को दिया गया नोटिस*

कलमकार

*अजीतमल,औरैया।* शनिवार को तहसील अजीतमल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था जिसमें जिला प्रबोशन अधिकारी (महिला कल्याण विभाग ) अशोक कुमार मौजूद नही रहे जिसके चलते उपजिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी द्वारा उनको कारण बताअेा नोटिस जारी किया गया है।एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आज शनिवार को तहसील अजीतमल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला प्रबोशन अधिकारी अनुपस्थित पाये गये जिस कारण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो सका। जिसके चलते उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *अजीतमल महाविद्यालय में सुरभि का हुआ विमोचन*

कलमकार

*अजीतमल,औरैया।* जनता महा विद्यालय अजीतमल केंपस् स्थित जी हॉल में एक कार्य क्रम के तहत जिलाधिकारी इंद्र मणि त्रिपाठी, ने उपजिलाधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी, सीओ, प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे, प्राचार्य डा. प्रो. अरविंद कुमार शर्मा के साथ माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर कार्य क्रम की शुरुआत की। कालेज से प्रकाशित पत्रिका *सुरभि* का विमोचन किया। कहानी प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आये क्रमशः शिवम, वंदना, शिखर, समान्य ज्ञान में क्रमशः नितिन, रागिनी, आशीष, और भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः दिव्या, अनुष्का, अंशिका को प्रमाण पत्र और शिल्ड देकर प्रोत्साहित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा उद्देशय परक होनी चाहिए। गुरु ऋण को चुकाना है तो हमें उद्देशय मे सफल होकर एक ऋण जो देश का है उसको भी चुकाना होगा। गाँव से लेकर पूरे देश मे प्रकाश फैलाना होगा। इस दौरान पत्रिका के प्रधान संपादक डा. शशि पालीवाल, संपादकगण डा उमाकांत मिश्र, डा देवेंद्र, डा ध्रुवदत्त, डा गिरजेश सक्सेना सहित विद्यालय स्ताफ और छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
[06/10, 6:09 am] +91 96283 30454: *प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त किसानों के खाते में आई*

*सदर विधायिका ने लाइव प्रसारण के बाद किसानो को बीज वितरित किए*

कलमकार राम प्रकाश शर्मा

*औरैया।* शनिवार को किसान कल्याण केंद्र भाग्यनगर में लाइव प्रसारण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया उपस्थिति रही। कार्यक्रम के लाइब प्रसारण में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त देश के प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र से बटन दबाकर किसानों के खातों में हस्तांतरित की। उपस्थित किसानों के खातों में जैसे ही मोबाइल पर मैसेज दो हजार रु की किस्त का आया किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई। मुख्य अतिथि सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने किसानों का उत्साह वर्धन किया एवं सरसों की लगभग 300 किसानों को 2 किलो प्रति किसान सरसों की आजाद महक प्रजाति निशुल्क में वितरण की। इस मौके पर विकासखंड भाग्यनगर के सहायक विकास अधिकारी कृषि रमेश बाबू पाल व सहायक तकनीकी प्रबंधक निशांत चतुर्वेदी, धर्मवीर, विनोद, सर्वेश ,रतन सिंह, वीरेंद्र राज स्वरूप ,बीना शाक्य एवं गोदाम प्रभारी सुशील कुमार व भाग्यनगर विकासखंड के कई ग्रामों के किसान उपस्थित रहें।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.