August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया6अक्टूबर*सविता समाज के उद्धार के लिए सपा जरूरी-संजय*

औरैया6अक्टूबर*सविता समाज के उद्धार के लिए सपा जरूरी-संजय*

औरैया6अक्टूबर*सविता समाज के उद्धार के लिए सपा जरूरी-संजय*
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय ककोर पर सविता समाज सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश सचिव श्री संजय विद्यार्थी थे। उन्होंने अपने उदबोधन में भाजपा सरकार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि सविता समाज परिवार जोड़ना जानते हैं ,भाजपा ने वोट के नाम पर हमें ठगने का काम किया अब समाज के उद्धार के लिए समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी पड़ेगी वहीं सविता समाज के औरैया जिलाध्यक्ष व बसपा के नगर अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश सविता अपने साथियों सहित समाजवादी पार्टी में शामिल हुए कार्यक्रम के संयोजक राहुल सविता रहे व अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव ने की व संचालन महासचिव ओमप्रकाश ओझा ने किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया,नवल किशोर शाक्य,अनिल शर्मा, रश्मि यादव, धीरेंद्र दोहरे, तुलाराम कोरी,सुशील वर्मा,दीपक सविता, ओके चौधरी,अमित सविता प्रधान,बाल व्यासी प्रधान,गौरव सविता,विमल सविता,श्याम किशोर सविता,पुनीत सविता,आशू सविता,धनीराम, जितेंद्र दोहरे, पंकज सरपंच,सर्वेश गौतम,घनश्याम यादव,हिमांशु पाल,भूपेंद्र प्रजापति,जयवीर दोहरे, शिवम सक्सेना व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित सैकड़ों सविता वर्ग के लोग व सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[06/10, 4:17 PM] Amit Yadav Sp Media Prabhari Aur: मुख्य अतिथि का माल्यार्पण करते सविता समाज के लोग

Taza Khabar