औरैया31मई25 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर औरैया की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
*छत्तीसगढ़ पुलिस की कस्टडी से हथकड़ी लगा मुजरिम फरार*
*अजीतमल कोतवाली में हुआ मामला दर्ज*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल औरैया।* नई दिल्ली में न्यायिक मजिस्ट्रेट की पेशी से लौट रहा मुजरिम, पुलिस को धक्का मारकर फरार हो गया। तीन दिनों की खोज बीन के बाद हाथ न आने पर छतीसगढ़ पुलिस ने अजीतमल पुलिस को लिखित तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
छतीसगढ़ राज्य के जिला बस्तर अंतर्गत जगदलपुर स्थित केंद्रीय जेल में विचाराधीन बंदी, धर्मेंद्र उर्फ राहुल देव जाटव पुत्र स्व. हेमराज निवासी मकान नं. 29/52 गली नं.12 निकट शिव चौक, थाना रंजीतनगर न्यू दिल्ली को न्यायिक मजिस्ट्रेट दक्षिण पश्चिम जिला कोर्ट नं. 309 द्वारिका न्यायालय न्यू दिल्ली के समक्ष दिनांक 26 मई को पेश करने के लिए जिला बस्तर की जगदलपुर पुलिस में कार्यरत आरक्षक सिमान अमगिरी, प्रधान आरक्षक रतिराम मिंज, सहा. उप निरीक्षक देवेंद्र राय और चालक खगेश्वर् मौर्य के साथ ले गयें थे। वहाँ से वापिस लौटते समय देर रात औरैया और इटावा जनपद सीमा,अनंतराम गाँव के पास हाई-वे पर वे चाय पीने के लिए रुक गये। विचाराधीन बंदी धर्मेंद्र उर्फ राहुलदेव जाटव ने लघुशंका के लिए कहा। हथकड़ी आदि के साथ उसे लघुशंका के लिए उतारा।अचानक पुलिस के पैर में पैर से ठोकर मारते हुए वह भाग निकला। करीब एक किलोमीटर तक पुलिस ने उसको पकड़ने का प्रयास किया किंतु हाथ नहीं लगा। तीन दिनों से छत्तीसगढ़ पुलिस विचाराधीन बंदी की तलाश में हाथ पाँव मारती रही नहीं मिलने पर अजीतमल पुलिस को बंदी के फरार हो जाने की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *जिला पंचायत सदस्य के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* तहसील क्षेत्र के बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला विद्यानगर में रहने वाले जिला पंचायत सदस्य बृज किशोर उर्फ आशुपाल का शुक्रवार की सुबह ग्वालियर के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वही परिजन ग्वालियर से शव लेकर पैतृक घर के लिए रवाना हो चुके हैं।
बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला भटा रोड निवासी आशु पाल वर्तमान में अजीतमल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य थे। वह अपनी मां उमा देवी को हराकर जिला पंचायत सदस्य बने थे। आशु पाल युवाओं के लोक प्रिय नेता थे। सूत्रों की माने तो तीन दिन पहले उन्होंने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उनको अजीतमल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आराम न मिलने पर ग्वालियर रेफर कर दिया था। शुक्रवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मीडिया अधिकार मंच ने देश के जिम्मेदारों से पत्रकार हितों में उठाई आवाज़*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*औरैया।* वर्तमान में देश में हिन्दी पत्रकारिता दिवस को पत्रकारों व मीडिया के अनेकों संस्थानों के द्वारा मनाया जा गया है, इसी कृम में मीडिया अधिकार मंच भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सेंगर ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस को अनोखे अंदाज मनाते हुये देश भर के पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की मुलभुत सुविधाओं के लिये अपनी प्रतिक्रिया जताते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से अपील करते हुये कहा हैकि देश में पत्रकार व मीडिया लोक तंत्र का प्रहरी होनें के साथ साथ स्वतंत्र वोटर भी है,
सतेन्द्र सेंगर कहा हैकि पत्रकार व मीडिया कर्मी शासन प्रशासन के द्वारा जन हितकारी योजनाओं, बैठकों, जनसभाओं तथा जन समस्याओं को कबरेज कर अपने अपने संस्थानों में प्रकाशन करते हुए सहयोगी की भूमिका निभाता आ रहा है, वहीं पत्रकारों व मीडिया कर्मियों के द्वारा प्रशासनिक भरस्टाचार, अधराधिक समाचार प्रकाशन करने पर उनके बिरुद्ध झूंठे मुकदमे दर्ज करा ने आदि कई प्रकार से उत्पीड़न कराने यहाँ तक की अनेकों पत्रकारों व मीडिया कर्मियों की हत्यायें तक कर दी गईं है,
उक्त क्रम में सतेन्द्र सेंगर ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर देश भर के पत्रकारों/मीडिया कर्मियों को एकजुट होनें की अपील करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्पति से पत्रकारों/मीडिया कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं के लिये पांच बिंदुओं पर निम्न सुविधायें प्रदान कराने की अपील की है। जिनमे से प्रथम बिन्दु में प्रत्येक पत्रकार/मीडिया कर्मी के विरुद्ध दर्ज करायें गयें मुकदमें जो लम्बे समय से न्याय में लंबित हैं, उनकी पुन: न्यायिक टीम गठित कर विवेचना कराई जाए, मुकदमा फर्जी/झूंठे पाये जाने की स्थिति में शासन स्तर से वापस लेकर वादी पक्ष के बिरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर,पीड़ित पत्रकार/मीडिया कर्मियों को मुआवजा दिलाकर आर्थिक भरपाई कराई जायें। दूसरे बिंदु में प्रत्येक पत्रकार/मीडिया कर्मी को राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने टोल बूथों एवं परिवहन निगम/रोडवेज बसों पर निःशुल्क आवागमन की स्वतंत्रता प्रदान की जाये। जबकि तीसरे बिंदु में प्रत्येक पत्रकार/मीडिया कर्मी के आश्रित बच्चों को अच्छे स्कूल/कालेजों में निःशुल्क शिक्षा एवं माता/पिता/पत्नी पत्नी एवं आश्रित बच्चों का अच्छे अस्पतालों में निःशुल्क उपचार सुनिश्चित कराया जायें। चौथे बिंदु में सतेन्द्र सेंगर ने कहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार/मीडिया कर्मी की सुरक्षा, अधिकारों एवं मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विधानसभा एवं लोकसभा में ईमानदार/योग्य किसी एक पत्रकार/मीडिया कर्मी को सदन का प्रतिनिधित्व बनाया जाये, जोकि पत्रकारों सहित शासन की मंशा अनुरूप कार्य करें। जिसके बाद पांचवे बिंदु में प्रत्येक पत्रकार/मीडिया कर्मी को पात्रता की श्रेणी में जोड़कर ग्रामीण/शहरी आवास योजनाओं का लाभ दिलाया जायें तथा, पत्रकारों/मीडिया कर्मियों के कार्य क्षेत्र के अनुरूप न्यूनतम मासिक वेतन 10.000 रु. (दस हजार) रुपया से 30.000 (तीस हजार) रु. प्रतिमाह वेतन निर्धारित किया जायें।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य ने किया गोवर्धन कथा का मार्मिक व्याख्यान*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*ककोर,औरैया।* जनपद के दिबियापुर नगर के समीप ककोर मुख्यालय के क्षेत्र के अंतर्गत विगत 8 दिन से चल रही भागवत, भागवत आचार्य शारदा ने बताया गोवर्धन कथा एक रहस्यमई कथा है। जब त्रेता युग मे लक्ष्मण को एक शक्ति लगी थी, उसी समय भगवान हनुमान ने ऋष्यमूक को उठाने के लिए जा रहे थे। हनुमान भगवान ने कहा कि मैं भगवान राम से आपके बारे में बताऊंगा। इसके बाद में भगवान राम ने कहा कि मैं आपको के दर्शन दूंगा जब मैं द्वापर युग में अवतार लूंगा तब मैं आपको दर्शन दूंगा और भक्तों की रक्षा करूँगा। कृष्ण ने द्वापर मे अवतार लिया तब इंद्र ने अपने घमंड में आकर बहुत मूसलाधार वर्षा की वृन्दावन में तब इस को पर्वत को दर्शन देकर देने का मौका मिला और उन्होंने द्वापर में भक्तों को सुरक्षा करके एक उंगली पर उस पर्वत उठाकर भगवान ने सभी भक्तजनों की रक्षा की और इंद्रदेव के घमंड को भी तोड़ा।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *खुले बाजार में गेहूं के मूल्य में उछाल से आढ़तों पर लग रहे ढ़ेर*
*सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर पसरा सन्नाटा सन्नाटा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*बिधूना,औरैया।* खुले बाजार में गेहूं 2500 रुपए प्रति कुंतल से अधिक मूल्य बिक रहा है जबकि सरकारी गेहूं खरीद मूल्य 2425 रुपए प्रति कुंतल निश्चित है। खुले बाजार में गेहूं के मूल्यों में अचानक आई तेजी के चलते सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर बिक्री के लिए गेहूं पहुंचता नजर नहीं आ रहा है जिससे सरकारी गेहूं केंद्रों पर सन्नाटा सा पसरा दिख रहा है। सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों की अपेक्षा प्राइवेट आढ़तों पर गेहूं बेचने पर अधिक फायदा होने के चलते प्राइवेट आढ़तों पर गेहूं के ढेर लगे नजर आ रहे हैं। इस बार सरकार द्वारा 2425 रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीद मूल्य निर्धारित किया गया है और बिधूना तहसील क्षेत्र में कई गेहूं क्रय केंद्र भी खोल दिए गए हैं किंतु खुले बाजार में आढ़तों पर 2500 रुपए प्रति कुंतल गेहूं खरीद होने से किसानों का सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों से मोह सा भंग हुआ नजर आ रहा है। आलम यह है कि गेहूं का प्राइवेट आढ़तों पर अधिक भाव मिलने के चलते आढ़तों पर गेहूं के ढेर लगे नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर सन्नाटा सा पसरा दिख रहा है। किसानों का मानना है कि गेहूं के मूल्यों में निकट भविष्य में और अधिक वृद्धि हो सकती है इसके चलते ज्यादातर किसान फिलहाल अभी अपना गेहूं बेचने से बच रहे हैं।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *समर कैंप के दसवें दिन कौशल विकास के साथ साथ योगाभ्यास कराया*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* श्री जनता इण्टर कॉलेज अजीतमल में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में समर कैम्प आयोजन के दशम दिवस विद्यालय में प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय के संरक्षण में विद्यालय के छात्र/ छात्राओं को क्रीड़ाध्यक्ष होशियार सिंह राजपूत के संयोजन में योग प्रशिक्षक अंकित योगी द्वारा व्यायाम एवं योगाभ्यास के साथ साथ एडवांस योगा का अभ्यास भी कराया गया तथा योगा के सम्बन्ध में जानकारी विस्तार से दी गयी। तत्पश्चात् द्वितीय सेशन में विद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी सुधीर दुबे द्वारा विद्यार्थियों के कौशल विकास हेतु टाई एण्ड डाई (बाँधनी/बंधेज) आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी। तथा इनका प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की ओर से प्रति दिन की भाँति सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरित कराया गया। उक्त समर कैम्प प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 10 जून 2025 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। समर कैम्प में अभिभावकों से स्वीकृति/अनुमति प्राप्त छात्र/छात्राओं ने आयोजन में उत्साह से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय से वीरेश सिंह, यशेन्द्र कुमार सिंह, शिव प्रकाश दुबे पूर्व प्रवक्ता, प्र०लि० छोटे लाल, धीरेन्द्र सिंह, अभिषेक त्रिपाठी, नन्द किशोर, मदन दीक्षित आदि उपस्थित रहें।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *नहीं बनी नाली, सड़क पर बह रहा गंदा पानी*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*अजीतमल,औरैया।* जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से भीखेपुर जुहीखा मुख्य मार्ग पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। मुख्य मार्ग पर गंदा पानी भरा होने से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्ते पर जलभराव से सड़क के दोनों ओर गड्ढे बन गए हैं। इसमें गिरकर आए दिन लोग चोटहिल हो रहे। रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से आस पास बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है।
स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। नेशनल हाइवे से सटा हुआ भीखेपुर कस्बा है। वैसे तो यह कस्बा ब्लाक क्षेत्र की दो ग्राम पंचायत रतनीपुर जगदीशपुर और भीखेपुर में आता है। सड़क के दोनों ओर बने घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर ही जमा रहता है। यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इसकी वजह यह है कि सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन जल निकासी की समस्या से निजात पाने हेतु नाली न होने से दुकानों के बाहर गंदा पानी भरा रहता है। भीखेपुर ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया कि बहुत जल्द ही मौके का निरीक्षण करके जल निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे आने जाने वाले लोगों सहित स्थानीय निवासियों को सुगमता हो सके।
*इनसेट-01*
सड़क के दोनों ओर जलभराव की समस्या होने से चलना दूभर हो गया है। सड़क के किनारे नाली निर्माण न होने से पानी रोड पर भरा रहता है। इससे मार्ग पर गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासियों को संक्रामक बीमारी फैलने का भय बना हुआ है।
*कल्लू कुशवाह स्थानीय निवासी*
*इनसेट-2*
कई बार इसकी शिकायत जिलास्तरी अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुख्य मार्ग पर जलभराव होने से सड़क की स्थिति भी खराब हो रही है। घर से बाहर सड़क पर निकलना दुश्वार है, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
*सुधीर कुमार राजपूत स्थानीय निवासी*
*इनसेट-03*
सड़क पर भरे गंदे पानी की निकासी के अभाव में अब घरों की नालियों से पानी की निकासी बंद होने की कगार पर है। जल्द समाधान न हुआ तो आने वाली वर्षात में बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
*अनुज कुमार स्थानीय दुकानदार*
*इनसेट-04*
जलनिकासी न होने के कारण आवागमन दूभर हो गया है। इसके चलते व्यवसाय भी चौपट होने की कगार पर है। जिला प्रशासन को इस समस्या का तत्काल निदान करना चाहिए। *अजब सिंह व्यापारी*
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: *प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभा यात्रा 27 जून को*
*-नगर भ्रमण की तैयारी में जुटे आयोजकगण*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
.. *औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की आवश्यक आज दिनांक 30 मई-2025 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे क्रॉनिक एकैडमी औरैया में संपन्न हुई, बैठक में प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए विचार विमर्श किया गया, बैठक में “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष लक्ष्मी बिश्नोई ने बताया कि आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया को समूचे देश में प्रभु जगन्नाथ जी की यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली जाती है। मान्यता है कि इस अवधि में प्रभु जगन्नाथ जी की उपासना या दर्शन करने से श्रद्धालुओं के सभी दुःख दूर होकर उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। . गत् वर्षों की भांति इस वर्ष भी 27 जून 2025 दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” द्वारा प्रभु जगन्नाथ जी की विशाल शोभायात्रा वृंदावन के मशहूर कलाकारों की झांकी व नृत्य के साथ नगर भ्रमण हेतु धूमधाम से निकाली जाएगी। सर्वसम्मति से शोभा यात्रा का मुख्य संयोजक भाजपा नेता कपिल गुप्ता को बनाया गया, उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को शोभा यात्रा के माध्यम से प्रभु जगन्नाथ जी के दर्शनों का वर्ष भर इंतजार रहता है, समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि शोभायात्रा को यादगार बनाने के लिए भगीरथ प्रयास किया जा रहा हैं। बैठक में प्रमुख रूप से सखी ग्रुप की अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मधु शर्मा, एकता गुप्ता, सीता पोरवाल, दामिनी गुप्ता, मंगला शुक्ला,अर्चना बिश्नोई पूजा पोरवाल, अनुपम पोरवाल, रजनी पोरवाल, शिक्षक अनुराग गुप्ता, सदस्य व समिति के अध्यक्ष राजीव पोरवाल (रानू) मौजूद रहें।
[5/31, 4:44 AM] +91 96283 30454: . *वीरांगना अवंती बाई लाइब्रेरी में 15 नये कंप्यूटर का हुआ उद्घाटन*.
*कंप्यूटर की जांच करते हुए परियोजना प्रमुख एनटीपीसी आशीष गुहा*
बैनर न्यूज़ ब्यूरो
*दिबियापुर,औरैया।* जिले के दिबियापुर नगर के समीप सेहुद मंदिर के पास विरागना अवंती बाई लाइब्रेरी पुस्तकालय का 15 नए कंप्यूटर के साथ हुआ शुभारंभ जिसमें परियोजना प्रमुख एनटीपीसी आशीष गुहा ने किया शुभारंभ जिसमें उन्होंने बताया तकनीकी शिक्षा के ज्ञान के लिए और समय के अभाव को देखते हुए कंप्यूटर का ज्ञान होना अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण कार्य आज के परिवेश में माना गया है। . वही लाइब्रेरी प्रबंधक अमर सिंह राजपूत ने बताया लाइब्रेरी का शुभारंभ 1999 में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया था। तब से लेकर अब तक कई विद्यार्थियों ने यहां से निःशुल्क शिक्षा पाई है। लाइब्रेरी में तकनीक भरी सभी चीजों का आज के विद्यार्थियों ने भरपूर लाभ उठाया है, और अच्छे-अच्छे स्तर की नौकरियां भी पाई है. वहीं उन्होंने कहा शिक्षा वह जीवन की शैली है जो किसी भी कठिनाई का सामना कर सकती है, मनुष्य का सामाजिक जीवन का स्तर अच्छे से आगे बढ़ा सकती हैं लाइब्रेरी में उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर अरुण राजपूत ने बताया कि हमारा प्रयास हमेशा सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर के द्वारा अच्छे से अच्छी शिक्षा और तकनीक के बारे में बताना रहेगा जिससे किसी भी विद्यार्थी को तकनीकी शिक्षा में कोई समस्या का सामना न करना पड़े वहीं उन्होंने आगे बताया एनटीपीसी एवं गेल बिहार का हमेशा लाइब्रेरी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा योगदान जिन्होंने हमेशा अच्छे कमरे एवं तकनीकी के जो कंप्यूटर होते हैं और उन चीजों को हमेशा उपलब्ध कराया है जिससे कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल आलोक कुमार, अखिलेश यादव,चित्रा, भाजपा कार्यकत्री मनु राजपूत, मंजू चौहान,विश्वनाथ राजपूत,सौम्या राजपूत आर सी राजपूत, सोबरन सिंह राजपूत आदि लोग मौजूद रहें।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं