July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30सितम्बर24*माई इण्डिया स्वच्छ्ता कार्यक्रम,नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया।

औरैया30सितम्बर24*माई इण्डिया स्वच्छ्ता कार्यक्रम,नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया।

औरैया30सितम्बर24*माई इण्डिया स्वच्छ्ता कार्यक्रम,नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया।

औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

ककोर में हुआ माय इंडिया स्वच्छता कार्यक्रम माय इंडिया के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र औरैयाखेल मंत्रालय भारत सरकार ने कार्यक्रम ककोर बुजुर्ग में किया गया एवं पॉलिथीन मुक्त भारत बनाए जाने की शपथ भी दिलाई गई इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी ने कहा माय भारत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत चलाये जारहे औरैया जनपद के कार्यक्रम में स्वयं सेवी नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ताओं का सारा नीययोगदान रहा स्वयंसेवी कार्यकर्ता स्वच्छता कार्यक्रम में जिस तरीके से भूमिका को निर्वहन कर रहे हैं युवा अधिकारी ने कहा युवाओं के माध्यम से ही देश का विकास है जिसओर जवानीचलती है उस ओर जमाना चलता है जवान जहां होंगे वहां देश की प्रगति होना सुनिश्चित है इसलिए युवाइस कार्यक्रम में विशेष योगदान दें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व नायब तहसीलदार सुमित नारायण पाल प्रधान ने कहा गांव की सफाई ही बीमारियों को जड़ से समाप्त कर सकती है स्वच्छता से घर परिवारों में सुख समृद्धि आती है उसे समृद्धि को बनाए रखने के लिए स्वच्छता जरूरी है इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयंती अल का रागनी महेश सुरेश खुशबू प्रियंका खुशी ज्योति जानवी सीमा रीमा सपना सहित तमाम स्वयं सेवी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम स्वच्छता कार्यक्रम में सराहनी भूमिका रही कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केंद्र के योग प्रशिक्षक अजय राजपूत ने किया

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.