औरैया30सितम्बर*मंगलाकाली महंत श्री श्री 1008 सुधिरानन्द जी से यूपी आजतक का साक्षात्कार
आज मंगलाकाली मंदिर पहुंचकर मंदिर के महंत श्री श्री 1008 सुधीरानन्द जी से यूपी आजतक का साक्षात्कार हुआ जिसमें महंत जी ने बताया कि मंगलाकाली व् देवकली की देखरेख का ठेका प्रशासन ने ठेकेदार को दिया हुआ है परंतु ठेका होने के बावजूद भी मंगलाकाली की रँगाई पुताई करायी मंदिर के कोष से ही करायी जा रही है। मंदिर की सफाई रँगाई पुताई मैंने स्वयं मंदिर के कोष से ही करायी है जबकि मंदिर का ठेका उठाये जाने के फलस्वरूप मंदिर का काम ठेकेदार को ही करवाना चाहिए, जो नही कराया गया। मंगलाकाली पर नवरात्रि प्रारम्भ हो रही है गाड़ियों से बसूली पार्किंग लगा दी गयी परन्तु मंदिर की देखरेख व् साफ सफाई से ठेकेदार साहब को कोई लेना देना नही। मंदिर पर महंत जी के चेला नीरज यादव,आशीष यादव के साथ मंदिर इस समय कार्य कर रहे कर्मचारी राम औतार बेल्डर, अखलेश, वीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*