July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया30सितम्बर**भूसे में दबा मिला शव सूचना

औरैया30सितम्बर**भूसे में दबा मिला शव सूचना

औरैया30सितम्बर**भूसे में दबा मिला शव सूचना

थाना फफूंद*- दिनाक 26.09.2022 को थाना फफूंद क्षेत्र के ग्राम मिरगांवा वादी जय सिंह निवासी मिरगांवा थाना फफूंद औरैया की तहरीर पर पुत्र अर्जुन की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी दिनांक 29.09.2022 को थाना फफूंद पुलिस को जरिये टेलीफोन सूचना मिली की अर्जुन सिंह पुत्र जय सिंह निवासी मिरगावां थाना फफूंद जिला औरैया की पड़ोस के उदय प्रकाश के बगले में भरे भूसा में एक शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी प्रशिक्षणाधीन CO फफूंद मय पुलिस बल के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुये मौके पर शव को कब्जे में लेकर जांच के दौरान मृतक अर्जुन सिंह को पंचायतनामा व अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल मय पुलिस बल के घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवारी से पूछताछ कर व थाना प्रभारी प्रशिक्षणाधीन CO फफूंद को अतिशीघ्र अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया तथा मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

थाना फफूँद के अन्तर्गत गुमशुदा युवक का शव मिलने के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री प्रदीप कुमार द्वारा दी गयी बाइट।?

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.